Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वरिष्ठजन सेवा मिशन का बढ़ता कारवां

बुजुर्ग अवस्था वास्तव में एक ऐसी अवस्था है जहां बढ़ती उम्र में व्यक्ति को सहारे की जरूरत होती है। एक तरफ लाचार बुजुर्गों के लिए अकेलापन खाने को दौड़ता है तो दूसरी ओर बीमारियों से परेशानी।

11:37 AM Oct 26, 2022 IST | Kiran Chopra

बुजुर्ग अवस्था वास्तव में एक ऐसी अवस्था है जहां बढ़ती उम्र में व्यक्ति को सहारे की जरूरत होती है। एक तरफ लाचार बुजुर्गों के लिए अकेलापन खाने को दौड़ता है तो दूसरी ओर बीमारियों से परेशानी।

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब को स्थापित हुए 19 वर्ष हो चुके हैं। बुजुर्ग अवस्था वास्तव में एक ऐसी अवस्था है जहां बढ़ती उम्र में व्यक्ति को सहारे की जरूरत होती है। एक तरफ लाचार बुजुर्गों के लिए अकेलापन खाने को दौड़ता है तो दूसरी ओर बीमारियों से परेशानी। बुजुर्गों को सकारात्मक दिशा दी जाए, इसी सद्प्रयास के लिए वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब सुचारू रूप से कार्यरत है। जिसमें हमारे ब्रांच हैड, को-हैड, वालंटियरों, सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 
Advertisement
समय-समय पर अनेक योगसाधकों, बुद्घिजीवियों, डाक्टरों, विद्वानों, समर्पित कार्यकत्ताओं के योगदान से वरिष्ठ जन सेवा मिशन का बढ़ता कारवां निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। जहां वरिष्ठ सदस्यों को स्वस्थ्य जीवन पाने के लिए हर पहलू से सक्षम बनाने के लिए सरल योग पद्घति से विशेषज्ञों द्वारा मागर्दशन दिया जाता है। वहीं समय-समय पर शुद्घ व पौष्टिïक खान-पान के भी टिप्स दिए जाते है। क्लब सदस्यों को हर तरह से  अच्छा स्वास्थ्य बनाना है। 
इसके लिए हमारे शाखाध्यक्ष व सहयोगी हमेशा पोजिटिव सोच को ही महत्व देते हैं। उनका गीत-संगीत हो तो भी उसमें उनका एक्शन गीत करना, किसी योग-साधना से कम नहीं। वे ताली बजाते हैं तो उस प्रक्रिया में भी उनका उनकी क्षमता के अनुसार शारीरिक व्यायाम, प्राणायाम हो जाता है। शाखा सदस्यों के हंसी से भरपूर हास्यप्रद कार्यक्रम होते हैं तो उसमें भी उनका एनर्जी लेवल इतना बढ़ जाता है कि उनको मानों एक सप्ताह की खुराक ही मिल जाती है। लेकिन ये सारे हंसी-मजाक कार्यक्रम एक मर्यादा में रहकर ही होते हैं। मेरा मानना है कि गत् अनेक वर्षों से नियम व मर्यादा से ही हम क्लब को निरंतर आगे ले जाने में सफल हुए हैं। 
हमारे सदस्यों में भी खूब जोश रहता है, जो हमें आइडिया से नए-नए कार्यक्रमों से आगाह करते रहते हैं। अब शादियों का मौसम है, मेरा सभी शाखाध्यक्ष व सहयोगियों से विन्रम आग्रह है कि अपने स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ध्यान रखें। सभी शाखाओं ने अपना वरिष्ठ जन दिवस खूब जोश, उत्साह व हर्षोल्लास से सफलता पूर्वक मनाया गया। जिसके लिए ढ़ेर सारी बधाईयां व शुभकामनाएं।
Advertisement
Next Article