Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

GST Impact on Nissan India: मैग्नाइट कार की कीमतों में बड़ी कटौती, 1 लाख रुपए तक कम हुए दाम!

03:33 PM Sep 08, 2025 IST | Amit Kumar
GST Impact on Nissan India

GST Impact on Nissan India: निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में एक बड़ा एलान किया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी निसान मैग्नाइट की कीमतों में 1 लाख रुपए तक की कटौती की है। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में कमी के बाद लिया गया है। कंपनी ने कहा है कि इसका पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा।

GST Impact on Nissan India: एंट्री-लेवल मॉडल अब और सस्ता

सरकार की इस टैक्स राहत के बाद, अब मैग्नाइट के शुरुआती मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये से भी कम हो गई है। निसान मैग्नाइट विसिया एमटी अब कम कीमत में उपलब्ध है। जो लोग कम बजट में एसयूवी खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार विकल्प बन गया है।

Rs 1 lakh Cut: ऊंचे वेरिएंट पर भी बड़ा डिस्काउंट

निसान ने सिर्फ बेस मॉडल ही नहीं, बल्कि ऊपरी वेरिएंट्स की कीमतों में भी कमी की है। एन-कनेक्टा सीवीटी और कुरो स्पेशल एडिशन सीवीटी की कीमत अब 10 लाख रुपये से नीचे आ गई है। वहीं, टेक्ना और टेक्ना जैसे टॉप वेरिएंट भी अब करीब 1 लाख रुपए सस्ते मिल रहे हैं।

Advertisement
GST Impact on Nissan India

GST Reduction: CNG किट पर भी बचत

जो ग्राहक CNG वर्जन लेना चाहते हैं, उनके लिए भी अच्छी खबर है। अब मैग्नाइट के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट किट सिर्फ 71,999 रुपए में उपलब्ध है। पहले की तुलना में इसमें लगभग 3,000 रुपए की बचत होगी। यह किट मोटोजेन नाम की कंपनी ने बनाई है और यह सरकार से अप्रूव्ड है। किट के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी मिलती है। खास बात यह है कि यह किट लगाने के बाद भी कार का 336 लीटर बूट स्पेस जस का तस रहता है।

GST Impact on Nissan India

त्योहारी सीजन में मिलेगा फायदा

निसान के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने बताया कि जीएसटी में कटौती से ग्राहकों को सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में कारों की मांग बढ़ती है और इस समय पर कीमत कम होना बाजार के लिए अच्छा संकेत है। कंपनी को उम्मीद है कि बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

GST Impact on Nissan India

Nissan Magnite New Price: नई कीमतें कब से लागू होंगी?

ये नई कीमतें 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी। हालांकि ग्राहक अभी से ही देशभर के डीलरशिप पर नई दरों पर मैग्नाइट की बुकिंग कर सकते हैं।

सेफ्टी और फीचर्स में भी दमदार

निसान मैग्नाइट को भारत की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी में गिना जाता है। इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं। वहीं GNCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसके साथ कंपनी ने पहली बार 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी योजना भी शुरू की है।

नए रंग और एडिशन उपलब्ध

हाल ही में कंपनी ने "कुरो स्पेशल एडिशन" लॉन्च किया है, जिसमें ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिलती है। इसके अलावा, टेक्ना, टेक्ना और एन-कनेक्टा वेरिएंट में अब नया मेटैलिक ग्रे रंग भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: TATA लवर्स की मौज! GST कटौती के बाद कंपनी ने 1.55 लाख तक कम की कीमतें, देखें किस गाड़ी पर बचेंगे कितने रुपए

 

Advertisement
Next Article