टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

12 जिलों के गेस्ट टीचर्स ने महेन्द्रगढ़ में किया प्रदर्शन

NULL

03:36 PM Jan 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

महेन्द्रगढ़: प्रदेश के 12 जिलों के गेस्ट टीचर्स ने आज अपनी मांगों को लेकर स्थानीय हुड्डा पार्क के सामने मुख्य मार्ग पर धरना व प्रदर्शन किया। राज्य के सिरसा , हिसार, फतेहाबाद, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी, महेन्द्रगढ़, मेवात, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम जिलों के हजारों गेस्ट टीचर आज महेंद्रगढ़ के हुड्डा पार्क के सामने एकत्रित हुये और प्रदर्शन करते हुये सरकार विरोधी नारे लगाये। ये गेस्ट टीचर्स अपनी स्थाई नियुक्ति व समान काम-समान वेतन की मांग कर रहे थे। गेस्ट टीचर्स के उग्र रूप को देखते हुये प्रशासन ने भी पुलिस का भारी प्रबंध किया था।

अतिथि अध्यापक नेताओं ने अपने साथी अध्यापकों को संबोधित करते हुये कहा कि वे अपनी स्थाई नियुक्ति व समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर पिछले एक दशक से भी अधिक समय से संघर्ष कर रहे हैं मगर सरकार ने आज तक उनकी समस्या का कोई हल निकाला है। ऐसी स्थिति में वे तनावपूर्ण जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार ने उन्हें स्थाई नियुक्ति देने का वायदा किया था मगर सत्ता संभालने के बाद वह अपने वायदे से मुकर गई। अध्यापक नेताओं ने कहा कि आज वे महेन्द्रगढ़ की धरती पर आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए ही एकत्रित हुये हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां से वे अपना हक लेकर ही जायेंगे। नेताओं के ये बयान सुनकर पुलिस भी चौकना हो गई और मोर्चा संभाल लिया। आज महेन्द्रगढ़ के एसडीएम यहां उपस्थित नहीं थे इस लिए कनीना के एसडीएम संदीप सिंह महेन्द्रगढ़ पहुंचे और उन्होंने अध्यापक नेताओं से बातचीत का सिलसिला शुरू किया ।

इस मौके पर स्थानीय डीएसपी सतेन्द्र कुमार भी मौजूद थे। अध्यापक नेताओं एसडीएम संदीप सिंह को बताया कि यदि प्रदेश सरकार की और से उन्हें कोई आश्वासन मिले तो वे आज अपना प्रदर्शन यहीं समाप्त कर सकते हैं। एसडीएम ने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से फोन पर बातचीत की और उनका जो संदेश आया वह अध्यापकों को मौके पर ही बताया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अतिथि अध्यापकों का एक प्रतिनिधि मंडल पांच जनवरी को उनसे चंडीगढ़ में बातचीत के लिए मिल सकते हैं।

इस पर अध्यापकों ने अपनी सहमति जताते हुये चेतावनी दी कि यदि उस दिन उनकी मांगों का कोई स्थाई समाधान नहीं निकला तो राज्य में कार्यरत्त 13 हजार से अधिक अतिथि अध्यापक 7 जनवरी को सीएम सीटी करनाल में अपनी प्रदेश स्तरीय रैली कर आगामी आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। अध्यापक नेताओं ने यह भी कहा कि पिछले 60 दिनों से महेन्द्रगढ़ में अतिथि अध्यापकों का क्रमवाइज चार जिलों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना उनकी मांगे माने जाने तक चलता रहेगा।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article