For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: नवरात्र में गरबा खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने से 24 घंटे में 9 लोगों की हुई मौत

09:49 AM Oct 22, 2023 IST | NAMITA DIXIT
gujarat  नवरात्र में गरबा खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने से 24 घंटे में 9 लोगों की हुई मौत

गुजरात में नवरात्रि का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें इस बार नवरात्रि के दौरान गरबा खेलते समय दिल का दौरा पड़ने के मामले भी सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कार्डियक अरेस्ट से यहां नौ लोगों की मौत हो गई है। नवरात्रि पर लोग हर्ष और उल्लास के साथ गरबा खेलते हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल नवरात्रि पर दिल का दौरा पड़ने के मामलों की संख्या बढ़ रही है, जो चिंता का कारण है।
छठे दिन राज्य में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ गईं
आपको बता दें नवरात्रि के छठे दिन राज्य में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ गईं और पिछले 24 घंटों में नौ लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई।सूरत के पलसाना में गरबा खेलते समय एक युवक की मौत हो गई। युवक राहुल ने गरबा खेलना शुरू किया और तीन से चार राउंड के बाद ही ये हादसा हो गया। गरबा खेलते वक्त राहुल अचानक गिर पड़ा और इलाज मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं खेड़ा के कपड़वंज में गरबा मैदान में एक 17 साल के युवक की मौत हो गई। रात के डेढ़ बजे वीर शाह गरबा खेल रहा था, तभी उनकी नाक से पहले खून निकला और फिर वो बेहोश हो गया।
खंभालिया में एक 31 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत
बता दें वडोदरा में दूसरी मौतमांजलपुर इलाके में रहने वाले 35 साल के रिक्शा ड्राइवर जगदीश परमार की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई हुई। वहीं देवभूमि द्वारका के खंभालिया में एक 31 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जकोट के एक 44 वर्षीय बिल्डर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।सूरत शहर की दूसरी घटना में मध्य प्रदेश के उज्जैन की मूल निवासी गोवर्धन लाला की मौत हो गई। गोवर्धन लाला सूरत में दोस्तों के साथ रह रहे थे। इसी बीच बुधवार की दोपहर कैटरिंग का काम होने के कारण यहां के आराधना भवन में सभी को खाना परोसा गया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×