W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात : AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की छठी सूची , अभी तक 73 नाम घोषित

आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की। पार्टी ने अब तक गुजरात में 182 विधानसभा सीटों में से 73 पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं।

10:46 PM Oct 20, 2022 IST | Shera Rajput

आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की। पार्टी ने अब तक गुजरात में 182 विधानसभा सीटों में से 73 पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं।

गुजरात   aap ने जारी की 20 उम्मीदवारों की छठी सूची   अभी तक 73 नाम घोषित
Advertisement
आम आदमी पार्टी  ने बृहस्पतिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की।
Advertisement
पार्टी ने अब तक गुजरात में 182 विधानसभा सीटों में से 73 पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं।
Advertisement
आप ने बृहस्पतिवार को जिन 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं, उनमें से 10 पर इस समय सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं, नौ पर कांग्रेस के विधायक हैं और एक सीट पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक है।
Advertisement
इन 20 सीट में तीन अनुसूचित जनजातियों के लिए और एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
मेहसाणा विधानसभा सीट पर आप ने भगत पटेल को उतारा है जहां से इस समय भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
आप ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वडगाम सीट से दलपत भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से इस समय कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी विधायक हैं।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने रापर से अंबाभाई पटेल, विजापुर से चिराग पटेल, भिलोदा से रूपसिंह भगोदा, बयाड से चुन्नीभाई पटेल, प्रांतिज से अल्पेश पटेल, घाटलोदिया से विजय पटेल, जूनागढ़ से चेतन गजेरा और विसावदार से भूपत भयानी को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
बृहस्पतिवार को घोषित अन्य नामों में अंकलव से गजेंद्र सिंह, उमरेठ से अमरीश पटेल, कपडवंज से मनुभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत फौजी, दाहोद से दिनेश मुनिया, मंजलपुर से विरल पांचाल, सूरत (उत्तर) से महेंद्र नवाडिया, डांग से सुनील गामित, बोरसाड से मनीष पटेल और वलसाड से राजू मार्चा हैं।
भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अब तक पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×