Gujarat Assembly Elections : CM केजरीवाल वोटर्स को लुभाने के लिए कर रहे हैं कई वादे
गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव है। चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना पूरा दमखम दिखा रही है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ तीन दिवसीय गुजरात के दौरे पर है।
10:38 AM Oct 29, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव है। चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना पूरा दमखम दिखा रही है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ तीन दिवसीय गुजरात के दौरे पर है।
Advertisement
केजरीवाल कर रहे है वोटर्स को लुभाने की कोशिश
बता दे कि अरविंद केजरीवाल वोटर्स को लुभाने के लिए कई वादे कर रहे है। उन्होंने शुक्रवार को रैली में कहा कि अगर आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो गुजरात के हर घर को प्रति माह 30,000 रुपये के लाभ के हकदार होंगे।दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘मैं आपको प्रति माह 27,000 रुपए का लाभ दूंगा। आप के सत्ता में आने पर, एक परिवार बिजली बिल पर 3,000 और शिक्षा पर 10,000 रुपए की बचत करेगा। बेरोजगार युवाओं को 3,000 का वजीफा (स्टाइपेंड) और महिलाओं को 1,000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा। इससे हर घर को प्रति माह 30,000 रुपए का फायदा होगा।’
परिवार के सदस्य की तरह करेंगे मदद
Advertisement
केजरीवाल ने आगे ये भी कहा कि उनकी पार्टी राज्य में प्राथमिकता के आधार पर भ्रष्टाचार को जल्द ही खत्म करेगी, जैसा कि पहले दिल्ली और पंजाब में कर है। रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने महंगाई का मुद्दा उठाया और कहा कि वह एक परिवार के सदस्य की तरह ही लोगों की मदद करेंगे। साथ ही आप के नेता ने यह भी कहा कि भ्रष्ट विधायकों और मंत्रियों से अवैध कमाई की वसूली भी की जाएगी।
Advertisement