For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat Assembly Elections : कौन होगा AAP का CM चेहरा? केजरीवाल ने गुजरात की जनता से मांगी राय

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब वाला दांव चलते हुए गुजरात की जनता से राज्य के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर राय मांगी है।

12:16 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब वाला दांव चलते हुए गुजरात की जनता से राज्य के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर राय मांगी है।

gujarat assembly elections   कौन होगा aap का cm चेहरा  केजरीवाल ने गुजरात की जनता से मांगी राय
गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में हैं। इन चुनावों में राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी तैयारी के साथ चुनावी दंगल में उतर चुकी है। इस बीच AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब वाला दांव चलते हुए गुजरात की जनता से राज्य के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर राय मांगी है।
Advertisement
भगवंत मान और गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के साथ अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। हम एक नंबर और एक ईमेल ID जारी कर रहे हैं। आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं। हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे।
ईमेल ID और फोन नंबर जारी
उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब में हमने सीएम फेस के लिए कैंपेन चलाया था और जनता ने भगवंत मान को चुना था। उसी तरह गुजरात में हम अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। जनता तीन नवंबर तक बताए कि किसे पार्टी का मुख्यमंत्री बनना चाहिए। इसके लिए उन्होंने मोबाइल नंबर- 6357000360 और ईमेल ID- apnocm@gmail.com जारी किया है। चार नवंबर को जनता की राय सार्वजनिक की जाएगी।
Advertisement
उन्होंने कहा कि एक साल पहले बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया। ये जनता से नहीं पूछते। दिल्ली में बैठकर मुख्यमंत्री तय करते हैं। हम लोग जनतंत्र में रहते हैं। जिसमें जनता तय करती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा। आपने जनता से नहीं पूछा लेकिन आप ऐसा नहीं करती। हम जनता से पूछकर तय करते हैं कि आप किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। अब पूरे गुजरात में यह माहौल बन चुका है कि आप की सरकार बनने वाली है।
केजरीवाल ने कहा कि अगर आप की सरकार आ रही है तो जो भी हमारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार होगा वो गुजरात का अगला सीएम बनेगा। आज हम जनता से पूछना चाहते हैं कि राज्य का अगला सीएम कौन होना चाहिए। इसके लिए हम एक नंबर- 6357000360 जारी कर रहे हैं। इसपर आप एसएमएस, व्हाट्सऐप या वॉइस मैसेज भेज सकते हैं। एक मेल आईडी- aapnocm@gmail.com जारी कर रहे हैं। आप चार तरह से हमें अपना सुझाव दे सकते हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×