For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को किया आश्वस्त

गुजरात में कोरोना से निपटने के लिए सरकार तैयार

06:42 AM Jun 08, 2025 IST | IANS

गुजरात में कोरोना से निपटने के लिए सरकार तैयार

गुजरात  कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को किया आश्वस्त

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं होने की बात कही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार के पास वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। राज्य में सक्रिय मामलों में से अधिकांश मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे मामूली वायरस माना है।

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने शनिवार को राज्य के लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें कोरोना वायरस से बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि यह पूरी तरह से मामूली किस्म का वायरस है, जिसके गंभीर परिणाम देखने को नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपको इस वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार का लक्षण अपने शरीर में महसूस हो, तो आप बिना देर किए चिकित्सकीय सलाह लीजिए और जो भी आपको दवाई दी जाए, उसका सेवन कीजिए। लेकिन, आप इस बात को लेकर बिल्कुल निश्चिंत रहिए कि इस वायरस से आगे चलकर राज्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा होगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग किसी भी बात की चिंता मत कीजिए। अगर इस वायरस से आगे चलकर किसी भी प्रकार की चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा होती है, तो मैं एक बात आप सभी से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार के पास इससे निपटने के लिए पूरे संसाधन हैं, लिहाजा आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

देशभर में कोरोना के 5755 सक्रिय केस सामने आए हैं। साथ ही, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत भी हुई है। गुजरात में वैसे तो कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन, राहत की बात यह है कि 461 सक्रिय मामलों में से केवल 20 मरीज वर्तमान में अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि 441 घर पर ठीक हो रहे हैं। अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 241 सक्रिय मामले सामने आए हैं। यह राज्य के कुल मामलों का आधे से भी अधिक है।

गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक पटेल को दी जमानत, छह महीने तक राज्‍य में आने पर लगा प्रतिबंद

देशभर के सक्रिय मामलों में से 10 प्रतिशत सिर्फ गुजरात में हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से पता चलता है कि हल्के लक्षणों वाले ज्यादातर कोविड-19 मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती होने की व्यवस्था मुख्य रूप से गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के लिए आरक्षित है। स्वास्थ्य अधिकारियों को विशेष रूप से अहमदाबाद जैसे शहरी केंद्रों में, जहां अधिकांश मामले केंद्रित हैं, उच्च अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×