टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गुजरात के कबाड़ व स्क्रैप बाजार पर पड़ी मंदी की मार

मंदी के चलते तीन माह में 50 इकाइयां बंद हो गयी, सात हजार कामगार बेरोजगार हो गये और उत्पादन गिरकर 15 से 20 हजार टन ही रह गया है।

07:20 AM Sep 04, 2019 IST | Desk Team

मंदी के चलते तीन माह में 50 इकाइयां बंद हो गयी, सात हजार कामगार बेरोजगार हो गये और उत्पादन गिरकर 15 से 20 हजार टन ही रह गया है।

अहमदाबाद : वाहन उद्योग तथा स्टील का बतौर कच्चा माल इस्तेमाल करने वाले अन्य उद्योगों में मौजूदा मंदी के असर से गुजरात के इंडक्शन फर्नेस उद्योग यानी लोहे के कबाड़ अथवा स्क्रैप आयरन और स्पांज आयरन को बिजली चालित भट्टियों में गला कर बिलेट या इंगट जैसे उत्पाद बनाने वाली इकाइयों पर जबरदस्त मार पड़ी है और पिछले तीन माह में ही ऐसी एक तिहाई यानी लगभग 50 इकाइयां बंद हो गयी हैं और इनके 7000 वेतनभोगी कामगार बेरोजगार हो गये हैं। 
इस दौरान कुल उत्पादन भी गिर कर लगभग एक चौथाई रह गया है। भारत के तीसरे सबसे बड़े ऑयरन बिलट/इंगट (जिनका इस्तेमाल स्टील के पतरे और अन्य सामान बनाने में होता है) उत्पादक राज्य गुजरात में इंडक्शन फर्नेस एशोसिएशन के अध्यक्ष इनामुल हक इराकी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में तीन माह पहले तक कुल 150 इंडक्शन फर्नेस चालू थे जिनमें 50 से 60 हजार वेतनभोगी कामगार थे।
प्रति दिन का उत्पादन 60 से 70 हजार टन था। मंदी के चलते तीन माह में 50 इकाइयां बंद हो गयी, सात हजार कामगार बेरोजगार हो गये और उत्पादन गिरकर 15 से 20 हजार टन ही रह गया है। 50 अन्य इकाइयां भी खस्ताहाल हैं और बंदी की कगार पर हैं।

Advertisement

Advertisement
Next Article