टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लुधियाना के आढ़ती को गोली मारने वाला हत्यारा गिरफ्तार

45 वर्षीय गुरजीत सिंह चौधरी की वीरवार को गोलियां मारकर हत्या करने वाले हत्यारे को लुधियाना की पुलिस ने गिरफतार करने का खुलासा किया है।

04:20 PM Jun 30, 2018 IST | Desk Team

45 वर्षीय गुरजीत सिंह चौधरी की वीरवार को गोलियां मारकर हत्या करने वाले हत्यारे को लुधियाना की पुलिस ने गिरफतार करने का खुलासा किया है।

लुधियाना : पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना की न्यू सब्जीमंडी में पिछले 15 सालों से आढ़ती का काम करने वाले 45 वर्षीय गुरजीत सिंह चौधरी की वीरवार को गोलियां मारकर हत्या करने वाले हत्यारे को लुधियाना की पुलिस ने गिरफतार करने का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक हत्यारे की पहचान गौरव के रूप में हुई है, जो कभी मृतक गुरजीत सिंह के चोधरी के बेटे का जिगरी यार था। जिसने इस हत्याकंाड को रंजिशन अंजाम देने की खातिर गुप्त स्थानों पर छिपते-छिपाते 3 खिलौना एयरगनों से बाकायदा पिछले करीब 6 महीने से प्रैक्टिस कर रहा था फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफतार करने का दावा किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी गौरव ने मृतक आढ़ती के बेटे के साथ किसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था, इस संबंध में लुधियाना के नजदीक सतलुज दरिया के पास फिल्लोर पुलिस स्टेशन में दोनों की मारपीट का केस दर्ज हुआ था। लेकिन बाद में पैसों के दम पर गौरव के खिलाफ 379 लूटपाट की झूठी धाराएं जोड़ दी गई और मृतक आढ़ती ने गिरफतार करके जेल भिजवा दिया था। जबकि आरोपी गौरव के मुताबिक उसने किसी भी प्रकार की चोरी या लूटमार नहीं की थी। आरोपी ने जो किया ही नही उसकी सजा उसे क्यों मिली? इसी बात को लेकर उसके मन में मलाल था।

कई महीने जेल काटने के बाद जमानत में आया आरोपी गौरव इसी बात को लेकर रंजिश रखने लगा। जिसका अंजाम आढ़ती गुरजीत सिंह को मौत से चुकाना पड़ा। पुलिस के मुताबिक वारदात को दिन-दिहाड़े अंजाम देने के बाद आरोपी गौरव ने लुधियाना स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और एक धार्मिक स्थल पर जाकर माथा टेका। जब वह वापिस लुधियाना स्टेशन पर पहुंचा तो लुधियाना एसपी नार्थ लखबीर सिंह टिवाना ने अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से उसे गिरफतार कर लिया।

एडीसीपी-क्राइम, गगनअजीत सिंह के मुताबिक आरोपी के कबजे से 7.65 बोर का पिस्टल 8 जिंदा कारतूस और तीन खिलौना एयरगन के अतिरिक्त वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक शार्प शूटर भी बनना चाहता था. मौके पाते ही उसने गुरजीत की गोलीमार कर हत्या कर दी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article