Gurpurab 2024: गुरुपर्व पर मिलेगा परफेक्ट लुक, इन पंजाबी एक्ट्रेस से लें सूट के आइडिया

पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने पर्पल कलर का चूड़ीदार फ्रॉक सूट कैरी किया है, जिस पर एंब्रॉयडरी से किनारा और बूटे बनाए गए हैं

खुले बालों और झुमकों के साथ एक्ट्रेस ने लुक को पूरा किया है, एक्ट्रेस के सूट में बने गले के डिजाइन से भी आइडिया लिया जा सकता है

एक्ट्रेस सिमी चहल का ये लुक काफी रिच है, एक्ट्रेस ने गामा ग्रीन कलर का वेलवेट सूट पहना है

शॉर्ट कुर्ती के साथ उन्होंने लॉन्ग स्कर्ट कैरी किया है, गले, आस्तीन और दामन पर हैवी लेस वर्क किया गया है

शादी के बाद ससुराल में पहला गुरु पर्व है तो हिमांशी खुराना के इस लुक से आइडिया लें

एक्ट्रेस ने रेड कलर का चूड़ीदार सूट पहना है, जिसके दामन और गले पर लेस वर्क है, वहीं दुपट्टे के किनारे को भी मैचिंग लेस से तैयार किया गया है, दुपट्टे के बीच में स्टोन वर्क करके जाल बनाया गया है

सोनम बाजवा ने रेड कलर का प्लेन फैब्रिक वाला स्ट्रैपी सूट पहना है, एक्ट्रेस ने साथ में हैवी दुपट्टा और ट्राउजर कैरी किया है, जिसपर गोल्डन वर्क किया गया है

सरगुन मेहता ने फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक सूट कैरी किया है और साथ में शरारा पेयर किया है, जिस पर लाइट मिरर वर्क है

गुरु पर्व पर अगर आपको फ्लॉलेस और लाइट लुक चाहिए तो एक्ट्रेस सरगुन मेहता के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है

Join Channel