टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लंबे वक्त से वीरान पड़ी लाइब्रेरी में अपमानजनक अवस्था में मिले गुटका साहिब

कस्बा श्री हरगोबिंदपुर में चित्रकार शोभा सिंह मेमोरियल फाउंडेशन श्री गुरू हरगोबिंदपुर लाइब्रेरी भवन तलवाड़ा में धार्मिक किताबें, पवित्र ग्रंथ, पोथियां

11:54 AM Jun 28, 2018 IST | Desk Team

कस्बा श्री हरगोबिंदपुर में चित्रकार शोभा सिंह मेमोरियल फाउंडेशन श्री गुरू हरगोबिंदपुर लाइब्रेरी भवन तलवाड़ा में धार्मिक किताबें, पवित्र ग्रंथ, पोथियां

लुधियाना-श्री हरगोबिंदपुर : कस्बा श्री हरगोबिंदपुर में चित्रकार शोभा सिंह मेमोरियल फाउंडेशन श्री गुरू हरगोबिंदपुर लाइब्रेरी भवन तलवाड़ा में धार्मिक किताबें, पवित्र ग्रंथ, पोथियां और गुटका साहिब समेत बाणी के स्टीक आपतिजनक अवस्था में मिलने की खबर है। जिससे सिख संगत में काफी रोष पाया जा रहा है।

उपरोक्त घटना का पता उस वक्त लगा जब सतकार कमेटी धुलका अमृतसर पंजाब के प्रमुख भाई बलबीर सिंह मुछल अपने अन्य सिंह साथियों समेत पुलिस और चुनिंदा पत्रकारों को लेकर लाइब्रेरी में पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक पिछले 22 सालों से बंद पड़ी खंडरनुमा इस इमारत की अलमारी में धूल-मिटटी की कई परतों में धार्मिक किताबें और पावन ग्रंथ पाया गया। इस अवसर पर अतिरिकत अधिकारी नायब तहसीलदार अमरजीत सिंह भी पहुंचे हुए थे और उन्होंने तमाम स्थिति का जायजा लिया।

सतकार कमेटी के सदस्यों ने इस संबंध में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस थाना प्रमुख कुलदीप सिंह को मांगपत्र भी सौंपा। इस मौके पर सतनाम सिंह समसा, गुरमुख सिंह, सुरजीत सिंह, करतार सिंह, हरजिंद्र सिंह, जगरूप ङ्क्षसह, कुलदीप सिंह और मेनेजर जसविंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article