For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : एक और मुद्दई को अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से मिली धमकियां, पुलिस ने किया मामला दर्ज

श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में एक और मुद्दई ने अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आने का दावा किया है। यह मामले में एक महिला मुद्दई के पति सोहन लाल आर्य के कथित तौर पर धमकी भरे कॉल आने के कुछ दिनों बाद आया है।

11:22 AM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में एक और मुद्दई ने अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आने का दावा किया है। यह मामले में एक महिला मुद्दई के पति सोहन लाल आर्य के कथित तौर पर धमकी भरे कॉल आने के कुछ दिनों बाद आया है।

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद   एक और मुद्दई को अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से मिली धमकियां  पुलिस ने किया मामला दर्ज
श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में एक और मुद्दई ने अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आने का दावा किया है। यह मामले में एक महिला मुद्दई के पति सोहन लाल आर्य के कथित तौर पर धमकी भरे कॉल आने के कुछ दिनों बाद आया है। ज्ञानवापी मस्जिद के संबंध में 1991 में दर्ज एक अन्य मामले में हरिहर पांडे मुख्य वादी हैं। संयोग से आर्य और पांडे लक्सा थाना क्षेत्र के पड़ोसी इलाकों के मूल निवासी हैं।
Advertisement
वही, इससे पहले वाराणसी के पूर्व सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर को भी जून में इस्लामिक आगाज मूवमेंट से एक धमकी भरा पत्र मिला था। दिवाकर ने श्रृंगार गौरी की पूजा करने के अधिकार की मांग करने वाली महिलाओं के मामले में कोर्ट-कमीशन सर्वेक्षण का आदेश दिया था। स्टेशन अधिकारी लक्सा, अनिल साहू ने सोमवार को कहा, ‘पांडे ने धमकी भरे कॉल आने के बाद हमारे पास शिकायत दर्ज कराई है। हमने धारा 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।’
पुलिस ने मामला किया दर्ज 
पांडे ने दावा किया कि उनके मोबाइल पर अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से दो कॉल आए। उन्होंने कहा, ‘ज्ञानवापी मस्जिद का जिक्र करते हुए फोन करने वालों ने धमकी दी कि न केवल मुझे, बल्कि मेरे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा और कटे हुए सिर की तस्वीरें भी दिखा दी जाएंगी। उसके बाद कॉल काट दिए गए।’ काशी ज्ञानवापी अभियुक्त क्षेत्र न्यास (ट्रस्ट), वाराणसी का अध्यक्ष होने का दावा करते हुए पांडे ने कहा है कि वह काशी ज्ञानवापी मामले (संख्या 610. 1991) में मुख्य वादी हैं।
Advertisement
 इस मामले में पांडे प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिग भगवान विश्वेश्वरनाथ, पंडित सोमनाथ व्यास और रामरंग शर्मा के साथ वादी हैं। वादी व्यास और शर्मा की पिछले कुछ वर्षो में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद पांडे इस मामले में एकमात्र प्रतिनिधि बचे हैं। एसएचओ ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×