For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य को पड़ा सरेआम थप्पड़, माला पहनाने की आड़ में शख्स ने कर दिया बड़ा कांड

04:05 PM Aug 06, 2025 IST | Neha Singh
स्वामी प्रसाद मौर्य को पड़ा सरेआम थप्पड़  माला पहनाने की आड़ में शख्स ने कर दिया बड़ा कांड
Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ। स्वामी प्रसाद मौर्य को भीड़ में सरेआम थप्पड़ पड़ गया। यह घटना उस वक्त घटी जब मौर्य अपनी कार से उतरकर समर्थकों का मिल रहे थे। तभी एक व्यक्ति माला पहनाने के बहाने उनके पास आया और उसने अचानक उनके सिर पर जोरदार थप्पड़ मार दिया

Swami Prasad Maurya: समर्थकों ने पिटाई

यह अप्रत्याशित हमला होते ही वहां मौजूद कार्यकर्ता सकते में आ गए, लेकिन उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए हमलावर को पकड़ लिया। आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की थी, लेकिन भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद समर्थकों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि हमला करने वाला युवक करणी सेना का सदस्य है। उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि हमले की मंशा और इसके पीछे की साजिश की जानकारी हासिल की जा सके।

Swami Prasad Maurya: माला पहनाने के बहाने करीब आया शख्स

घटना बुधवार को रायबरेली के गोल चौराहे की है, जहां स्वामी प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। जैसे ही वे अपनी कार से उतरे, वहां मौजूद उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करना शुरू कर दिया। फूलों की माला पहनाने के दौरान एक युवक उनके पास आया और पहले उन्हें माला पहनाई, लेकिन अचानक ही उसने मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना ने सभी को चौंका दिया।

Swami Prasad Maurya: घटना का वीडियो वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि किस तरह युवक ने पहले सम्मान जताने का नाटक किया और फिर हमला कर दिया। वीडियो में मौर्य की कार से उतरने और हमले के पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है।

ये भी पढ़ें- Kartavya Bhavan Inaugurates: PM Modi ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, जानें कौन-से मंत्रालय होंगे शिफ्ट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×