टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बेटे व बेटे के दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या

NULL

01:21 PM Feb 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

भिवाड़ी : शुक्रवार की सुबह भिवाड़ी के बाबा मोहनराम के धाम काली खोली में 8 दिन पहले हुए दोहरे हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, 7 फरवरी की रात काली खोली धाम में अपनी प्रसादी की दुकान में सोये हुए पति व पत्नी की बर्बरता पूर्वक हत्या की गई थी।जिसकी गुत्थी को पुलिस ने सुलझाकर दो आरापियो को गिरफ्तार कर लिया है। फूलबाग थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक पुष्पेंद्र सोलंकी के निर्देश पर हमने थाने से एक टीम गठित की व जांच पड़ताल से पता लगा कि करीब डेढ़ माह पूर्व मृतक दंपति का बंटी गुर्जर से झगड़ा हुआ था, संदेह के आधार पर हमने बंटी के बेटे प्रदीप उर्फ चीनू गुर्जर निवासी काली खोली को थाने में लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया और बताया कि मृतक रामेश्वर व उसकी पत्नी उत्तम देवी ने डेढ़ महिने पहले मेरे पिता के साथ मारपीट की थी।

Advertisement

इसका सबक सिखाने को मैने अपने पिता बंटी गुर्जर व मेरे दोस्त शाहरूख पुत्र कमरूद्दीन निवासी उ.प्र. वर्तमान निवास खोरी हरियाणा के साथ मिलकर 7 फरवरी की रात करीब 1 बजे नींद में सोते रामेश्वर की गर्दन पर तेजधार युक्त कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी, इस बीच उसकी पत्नी उत्तम देवी जाग गई और वो बाहर सड़क की ओर भागी तो हमने उसे भी गर्दन पर वार कर सड़क पर ढेर कर दिया व वहा से भाग निकले। गौरतलब है कि बंटी गुर्जर जो अभी तक फरार है, वो भी काली खोली में परिक्रमा केंद्र के निकट मार्ग पर मृतक रामेश्वर के नजदीक ही प्रसादी की दुकान लगाता था।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– मनोज गुप्ता, साहिब कलाम

Advertisement
Next Article