'बाल खींचे, शरीर पर बैठकर रोकी सांस...', महिला कर्मचारी पर मैनेजर का हिंसक हमला, हुई मौत
लॉस एंजिल्स से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां मेलरोज़ एवेन्यू और एन. आर्डेन बुलेवार्ड के पास स्थित 7-इलेवन स्टोर में 24 जून की दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक घटना घटी. इस घटना में 24 साल की महिला कर्मचारी जेसिका मैकलॉघलिन की मौत हो गई. जेसिका मैकलॉघलिन उस दिन स्टोर में ड्यूटी पर थीं. तभी उनकी किसी बात को लेकर स्टोर मैनेजर से कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि मैनेजर ने उन पर हिंसक हमला कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को दोपहर 2:10 बजे स्टोर के पास झगड़े की सूचना मिली थी. वहीं जेसिका के परिवार का कहना है कि मैनेजर ने पहले उनके बाल खींचे और फिर उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया. इसके बाद उसने जेसिका के ऊपर बैठकर उनका दम घोंटने की कोशिश की. हमले की वजह से जेसिका को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वह बेहोश हो गईं.
महिला का ब्रेन हुआ डेड
हमले के तुरंत बाद जेसिका को हॉलीवुड प्रेस्बिटेरियन अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण उनका दिमाग काम करना बंद कर चुका है. उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. परिवार ने कुछ दिन बाद लाइफ सपोर्ट हटाने का फैसला किया, जिसके बाद 2 जुलाई को उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मैनेजर ने स्टोर के बैक ऑफिस से सीसीटीवी फुटेज मिटाने की कोशिश भी की. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है.
भाई ने बताया बहन का स्वभाव
जेसिका के भाई सीन मैकलॉघलिन ने उनके लिए एक GoFundMe पेज बनाया है. उन्होंने लिखा, "जेसिका लोगों को अपनापन और सुरक्षा का अहसास कराती थीं. वह किसी की भी बात बिना जज किए सुनती थीं. उनका दिल बहुत बड़ा था और उन्हें इस तरह मरने का हक़ नहीं था."
7-इलेवन कंपनी का बयान
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि आरोपी अब स्टोर में काम नहीं करता. उन्होंने कहा, "यह एक दुखद घटना है. हमारी सहानुभूति पीड़ित परिवार के साथ है. हम पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं."