Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हमकदम , हमसाया बनकर दिव्यांग बच्चों के साथ खड़ी माताओं को मिला सम्मान

होटल ललित में एथलीटों की माताओं को किया सम्मानित…

07:20 AM May 20, 2025 IST | Kiran Chopra

होटल ललित में एथलीटों की माताओं को किया सम्मानित…

मां त्याग है, समर्पण है और अपनी संतान के लिए एक संपूर्ण संसार है। हर मां की यही चाहत होती है कि उनकी संतानें जीवन में ऊंचे से ऊंचे मुकाम को हासिल करें और एक सफल जीवन जीएं। ऐसी ही मांओं में कुछ ऐसी मांएं हैं जिनके लिए अपनी संतान के लिए सफलता के मार्ग को प्रसस्त करना आसान नहीं होता। स्पेशल ओलंपिक में जिन एथलीटों ने पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है उनके पीछे ऐसी ही मांओं के त्याग की कहानी छिपी है। इन मांओं के लिए दिव्यांग बच्चों को पालना और उन्हें सफल बनाना एक बड़ी चुनौती होती है जिसे इन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और स्वयं के साथ-साथ देश को भी गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान किया। इन मांओं के लिए अपने दिव्यांग बच्चों के सपनों को सुनहरे पंख देने का काम स्पेशल ओलंपिक भारत ने किया है।

स्पेशल ओलंपिक भारत आज सिर्फ एक राष्ट्रीय खेल महासंघ नहीं रह गया है, बल्कि आज यह उन लाखों बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरा है जिनके दिलों में कुछ कर दिखाने का जज्बा है। जाहिर है ये जज्बा सिर्फ बच्चों की इच्छा शक्ति मात्र से संभव नहीं हो सकता। उसके पीछे की पूरी पटकथा उसके माता पिता की अथक लगन और कभी न हार मानने वाली जिद्द ही है जो आज विश्व पटल पर लिखी गई एक गाथा है। इसका एक उदाहरण मात्र है इटली में खेले गए स्पेशल ओलंपिक विंटर खेल में भारत 33 पदक जीतना। ये वो पल थे जिसने करोड़ों भारतीयों के सिर को गर्व से ऊंचा कर दिया। इन एथलीट के पीछे हर वक्त साये की तरह खड़ी रहने वाली उनकी माताओं को नई दिल्ली स्थित होटल ललित के प्रागंण से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. ज्योत्सना सूरी और डॉ. मल्लिका नड्डा ने मिलकर किया।

इस खास मौके पर स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरमैन मल्लिका नड्डा, ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. ज्योत्सना सूरी, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. श्यामा चोना, पंजाब केसरी की सीएमडी किरण चोपड़ा, नीता मंडाविया पत्ती मनसुख मंडाविया, लक्ष्मी पुरी पत्नी हरदीप सिंह पुरी, दिव्या सूरी, तमन्ना चोना, उपासना अरोड़ा अनुपन सूद, नेहा लतिका शर्मा, चेतना बत्रा, पूनम, वीके महेंद्रू, विक्रम एकता सहित अनेकों अतिथिगण मौजूद रहें। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. ज्योत्सना ने उपस्थित सभी मेहमानों को संबोधित करते हुए स्पेशल ओलंपिक भारत के एथलीटों की माताओं के लिए एक कविता सुनाई। जिन एथलीट माताओं को यहां सम्मानित किया गया है उनमें शारदा प्रताप सिंह, अंशु देवी, श्वेता, दमनप्रीत कौर, रजनी शर्मा, रमा महाजन, रेखा सिंह, पूनम शर्मा, अर्चना तनेजा, बिंदू, शालिनी पांडे सहित अनेकों माताएं शामिल रहीं।

Advertisement
Advertisement
Next Article