Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में क्रेन की चपेट में आने से ठेले वाले की मौत

07:04 PM Nov 05, 2023 IST | Rakesh Kumar

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को क्रेन की चपेट में आने से एक ठेला विक्रेता की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद इलाके में रहने वाले आदिल (22) के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक, सुबह 10.43 बजे जीरो पुश्ता पर क्रेन से दुर्घटना होने की पीसीआर कॉल मिली।

Advertisement
हाइड्रा क्रेन ने ठेले वाले आदिल को टक्कर मार दी

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हाइड्रा क्रेन ने ठेले वाले आदिल को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि क्रेन चालक मौके से भाग गया और उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement
Next Article