Hania Aamir Lehanga Pics: शाइनी लहंगा पहने खूब इतराईं हानिया आमिर, घूम-घूमकर दिए पोज
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में भी खूब चर्चा में रहती हैं, एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, अब उनका एक लेटेस्ट लुक सामने आया है जो वायरल हो रहा है
पीकॉक ग्रीन कलर का शिमरी लहंगा पहन हानिया आमिर की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं, इस लुक में एक्ट्रेस बला की हसीन दिख रही हैं
हैवी वर्क वाले इस लहंगे को हानिया ने मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर किया है, ये फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं
अपने लुक को हानिया ने हरे रंग की चूड़ियों, गले में नेकलेस और मांग टीका के साथ पूरा किया है, इस आउटफिट के साथ उनका ये हेयरस्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा है
इस ट्रेडिशनल लुक में हानिया ने जमकर फोटोशूट कराया है, हर तस्वीर में अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं
एक्ट्रेस ने लहंगे में घूम-घूमकर फोटोज खिंचवाई हैं, एक फोटो में वे डांस करती भी नजर आ रही हैं
एक फोटो में हानिया एक्ट्रेस माया अली के साथ दिखाई दीं, इस दौरान माया को गोल्डन कलर के आउटफिट में देखा गया जिसमें वे बेहद हसीन दिख रही थीं
हानिया ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ‘जैस्मीन ने पार्टी दी थी’ अब एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं