Hansika Motwani Looks: शादी में संस्कारी बहू वाला चाहिए लुक, हंसिका मोटवानी से लें आइडिया
किसी शादी में बिल्कुल ट्रेडिशनल स्टाइल लुक चाहिए तो हंसिका मोटवानी के लुक्स से आइडिया लिए जा सकते हैं, एक्ट्रेस से आउटफिट के अलावा ज्वेलरी डिजाइन की इंस्पिरेशन भी ले सकती हैं
शादी में अगर आपको ऐसा आउटफिट कैरी करना है जो आपको रिच लुक दे, लेकिन हैवी न हो तो हंसिका मोटवानी के इस लहंगा डिजाइन से आइडिया लें
एक्ट्रेस ने यलो और रेड का कॉम्बिनेशन क्रिएट किया ह,. लेस वर्क लहंगा दुपट्टे का साथ उन्होंने गोल्डन और पर्ल की जड़ाऊ ज्वेलरी पेयर की है
शादी फंक्शन के लिए हंसिका मोटवानी का ये लुक एकदम परफेक्ट लगेगा
ससुराल में किसी फैमिली की शादी में शामिल होना है तो एक्ट्रेस की तरह रेड कलर की लाइट वेट मिरर वर्क साड़ी बेहतरीन लुक देगी, साथ में स्टोन वाली ज्वेलरी पेयर करें
हंसिका मोटवानी ने बनारसी सिल्क फैब्रिक की लेस वाले बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव वाले पिंक ब्लाउज से कंट्रास्ट क्रिएट किया है
गोल्डन कलर की मीनाकारी ज्वेलरी में उनका लुक कमाल का लग रहा है, सिंपल हेयर स्टाइल के साथ बालों में गजरा लगाकर लुक को पूरा किया है
साड़ी और लहंगा की बजाय शादी में सूट भी कैरी किया जा सकता है, हंसिका मोटवानी ने रेड कलर का सूट पहना है, जिसपर खूबसूरत एंब्रॉयडरी कई गई है
एक्ट्रेस ने साथ में जरी से मैच करती हुई क्रिस्टल ज्वेलरी पेयर की है, दुपट्टे में भी हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क है
हंसिका मोटवानी ने रेड कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट कैरी किया है, जिसपर मैचिंग एंब्रॉयडरी वर्क एलिगेंट लग रहा है
साथ में उन्होंने लाइट वेट दुपट्टा पेयर किया है. लहंगा के अलावा इस तरह का हैवी लॉन्ग सूट भी काफी बढ़िया लुक देगा