टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हनुमा-पृथ्वी को मौका, मुरली विजय बाहर

NULL

08:41 AM Aug 23, 2018 IST | Desk Team

NULL

नॉटिंघम टेस्ट में जीत के बाद भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है। अब शेष बचे 2 मैचों से सीरीज का फैसला होगा, इस बीच भारत ने टीम में 2 बड़े बदलाव करते हुए मुरली विजय और कुलदीप यादव को बाहर कर दिया और इनकी जगह दो युवा क्रिकेटरों को मौका दिया है। भारत के यो दो युवा सलामी बल्लेबाज है पृथ्वी शॉ और आंध्र प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी।

Advertisement

अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव को टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के लिए जगह देने के वास्ते बाहर किया गया है। इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों पर भारतीय टीम को तीसरे स्पिनर की जरूरत नहीं रह गई है।

मुरली विजय ने बर्मिंघम में दो पारियों में 20 और 6 रन बनाए थे जबकि शिखर धवन और केएल राहुल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत को इस साल अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट 30 अगस्त से साउथम्पटन में खेला जाएगा। नॉटिंघम में मिली बड़ी जीत के बाद भारत ने पटलवार करते हुए इंग्लैंड के मुकाबले बढ़त को 1-2 से कम कर दिया है।

हनुमा विहारी

हनुमा विहारी को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दुनिया का सबसे मजबूत बल्लेबाज माना जाता है। प्रथम श्रेणी में 60 के औसत से रन बनाने वाले हनुमा की बराबरी प्रथम श्रेणी में 53-55 के बीच औसत रखने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और पुजारा से की जाती है। उन्हें इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया-ए में चुना गया था, जहां वह त्रिकोणीय वनडे सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इस सीरीज में 253 रन बनाए जिसमें वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेली 147 रनों की पारी भी शामिल थी।

टीम इंडिया

अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए घोषित टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शर्दुल ठाकुर और हनुमा विहारी।

Advertisement
Next Article