होली मुबारक हो...
आप सभी वरिष्ठ नागरिकों को होली बहुत-बहुत मुबारक हो, इस रंगों के महापर्व होली…
आप सभी वरिष्ठ नागरिकों को होली बहुत-बहुत मुबारक हो, इस रंगों के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम और सद्ïभावना के रंगों में रंगने की प्रेरणा देता है। होली का उत्सव असत्य पर सत्य की विजय और नेकी की बुराई पर जीत का प्रतीक है। यह हमें भगत प्रहलाद की अटूट भक्ति और होलिका दहन की कथा की याद दिलाता है। साथ ही यह पर्व हमें श्रीकृष्ण और राधा की रासलीला के रंगों से जोड़ता है, जहां प्रेम और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। तभी तो आज भी ब्रजवासियों में होली का अलग ही उत्साह व अंदाज देखने को मिलता है। हमारी सभी ब्रांचें अपने-अपने ढंग से होली मना रही हैं-जैसे हर फंक्शन मनाती हैं। अभी-अभी मुझे ग्रैटर कैलाश ब्रांच, रोहिणी ब्रांच, और पश्चिम विहार की होली की वीडियो देखने को मिली, क्या सब ने मस्ती की है, क्या आनन्द लिया है। फूलों और गुलाल की होली खेली, मस्ती भरे नृत्य किये, ऐसी मस्ती तो उन्होंने अपनी युवा अवस्था में भी नहीं की होगी।
मेरी सभी वरिष्ठ नागरिकों से प्रार्थना है कि होली जरूर खेलें परन्तु फूलों से और सिर्फ चंदन और हर्बल गुलाल से। अगर रंग खेलने का मन करता है तो त्वचा और आंखों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। हर्बल रंगों का ही प्रयोग करें, यही नहीं परिवार और मित्रों के साथ मिलकर होली के गीत गाएं और नृत्य करें, फिल्मी गीत गाएं और अपनी पुरानी यादों को ताजा करें और अपने अनुभव एक-दूसरे से साझा करें, अगर कोई गिले-शिकवे और नाराजगियां हैं तो उन्हें पूरी तरह से दूर रखें। होली के स्वादिष्ट पकवानों का आनंद भी लें लेकिन अधिक तेल युक्त और मीठे भोजन से बचें। इस अवसर पर जितना हो सके अपने समाज और परिवार में प्रेम और एकता का संदेश जरूर दें। कोई भी एक-दूसरे की बात का बुरा न मानें, अगर कोई माने तो उसे झट से कह दो ”बुरा न मानो होली है…” यही नहीं अपनी अगली पीढिय़ों को होली की पूजा और होलिका दहन के महत्व को विस्तार से बताएं। अन्त में यही कहूंगी कि यह होली आपके जीवन में सुख, शांति और सुखद स्वास्थ्य लाए।
आप सब को होली की अनंत शुभकामनाएं।