खुश मिजाज यादें: फराह खान और पूजा बेदी ने शेयर किया शूटिंग का मजेदार पल
शूटिंग के मजेदार पलों में खोईं फराह और पूजा
फराह खान और पूजा बेदी ने फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लोकप्रिय गीत ‘पहला नशा’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया। फराह के यूट्यूब शो में पूजा बेदी ने अपनी बेटी अलाया एफ के साथ हिस्सा लिया। शो में फराह ने अलाया से मजाकिया अंदाज में पूछा कि उसकी डांसिंग टैलेंट कहां से आया, क्योंकि उन्होंने पूजा को डांस सिखाने की कोशिश की थी।
1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ आज भी सिनेप्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। इसी फिल्म के लोकप्रिय गीत ‘पहला नशा’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा हाल ही में फराह खान और पूजा बेदी ने साझा किया। फराह खान के यूट्यूब शो में पूजा बेदी अपनी बेटी अलाया एफ के साथ शामिल हुईं। शो के दौरान फराह ने अलाया से मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मैंने तुम्हारी मां को डांस सिखाने की बहुत कोशिश की थी। अब तुम इतनी अच्छी डांसर हो, तो बताओ ये टैलेंट कहां से आया?’’
अलाया एफ का खुलासा
अलाया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘‘सच बताऊं तो मुझे पहले बिल्कुल भी डांस करना नहीं आता था। मैंने इस पर बहुत मेहनत की है।’’ इस पर पूजा ने खुलासा किया कि उनके पास अलाया का एक वीडियो है, जिसमें वह पहली डांस क्लास में किसी को स्टेप सिखाने की कोशिश कर रही हैं। अलाया ने तुरंत कहा कि वह वीडियो शेयर न करें, जिस पर पूजा ने मजाक किया, ‘‘अब तुम्हारा डांस मेरा है।’’
‘पहला नशा’ के पीछे की अनसुनी कहानी
बातचीत के दौरान फराह ने अलाया से पूछा कि क्या उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म देखी है और ‘पहला नशा’ गाने के शूट का किस्सा सुना है। फराह ने बताया कि जब पूजा बेदी कार के ऊपर खड़ी थीं, तब सेट पर हवा के झोंके देने के लिए स्पॉट बॉय नीचे लगे थे।
ड्रेस उड़ने का मजेदार हादसा
पूजा बेदी ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं कार पर खड़ी थी और हवा से ड्रेस उड़ रही थी। मैं सामने से ड्रेस को नीचे दबा रही थी, लेकिन पीछे से ड्रेस उड़ती जा रही थी।’’ सेट पर मौजूद सभी लोग इस नजारे को देखकर हंस रहे थे। फराह ने आगे जोड़ा कि इस दौरान स्पॉट बॉय शर्म के मारे लाल हो गए थे।
फिल्म और कलाकारों की चमक
‘जो जीता वही सिकंदर’ को मंसूर अली खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और मामिक सिंह जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया था, जो आज भी यादगार है।