Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Happy New Year 2023 : नए साल ने दी दस्तक, दिल्ली में भारी सुरक्षा बंदोबस्त

2 वर्ष बाद बिना कोरोना प्रोटोकॉल के दुनियाभर में नए साल का जश्न मना। वही , इसको लेकर भारत में भी लोगों ने जमकर जश्न मना रहे है

12:23 AM Jan 01, 2023 IST | Shera Rajput

2 वर्ष बाद बिना कोरोना प्रोटोकॉल के दुनियाभर में नए साल का जश्न मना। वही , इसको लेकर भारत में भी लोगों ने जमकर जश्न मना रहे है

2 वर्ष बाद बिना कोरोना प्रोटोकॉल के दुनियाभर में नए साल का जश्न मना। वही , इसको लेकर भारत में भी लोगों ने जमकर जश्न मना रहे है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए एकजुट हुए हैं। उधर, स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों की भीड़ को कम करने के लिए लोगों को वहां से बाहर निकाला है। साथ ही बता दे कि 
Advertisement
वही , नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को कनॉट प्लेस और इंडिया गेट समेत मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात जाम देखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने और नये साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राष्ट्रीय राजधानी में जिला और यातायात पुलिस के 18,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है।
अधिकारियों ने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए शहर में 125 स्थानों की पहचान की गई है।
कोविड-19 महामारी के दो साल के अंतराल के बाद नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कर्तव्य पथ पर उमड़े।
पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस में रात आठ बजे से यातायात को सीमित कर दिया गया और नशे में गाड़ी चलाने की जांच के लिए अल्कोमीटर का इस्तेमाल किया गया।
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने बताया, ‘‘हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। नये वर्ष के जश्न के आलोक में शनिवार को पूरे शहर में 16,500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। विभिन्न जिलों में अन्य बलों के 20 से अधिक कंपनियों की तैनाती की गयी है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘इस बार अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आतंकवाद रोधी उपाय किये जायेंगे। स्थानीय पुलिस, विशेष प्रकोष्ठ के साथ वास्तविक समय के समन्वय में स्थिति की निगरानी करेगी। हमारा मकसद है कि दिल्ली के लोग नए साल को बेहतर तरीके से मनाएं।’’
पाठक ने कहा कि इस दौरान महिला सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता होगी और 2500 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की शहर में तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि शहर में जांच के लिए 1600 से अधिक पिकेट स्थापित किये गये हैं और 1200 से अधिक सचल गश्ती वाहन तथा 2074 बाइक को सेवा में लगाया जायेगा।
विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस एस यादव ने कहा, ‘‘यातायात पुलिस के करीब 1,850 जवान स्थानीय पुलिसकर्मी के साथ संयुक्त जांच के लिए तैनात किये जायेंगे। हमने करीब 125 स्थानों की पहचान की है, जहां शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए वाहनों की जांच की जाएगी।’’
अधिकारी ने कहा कि सरकार के कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
शहर की पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात व्यवस्था से संबंधी एक परामर्श जारी किया है। उसने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, मोटरसाइकिल पर स्टंट करने वालों, तेज गति में गाड़ी चलाने, लापरहवाही से गाड़ी चलाने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Advertisement
Next Article