हरभजन और पीटरसन भी हुए आर्मी के लिए रोज़ाना 10KM दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा के दीवाने
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है कभी कुछ अच्छा तो कभी कुछ हैरानी भरा। ये ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जो पल भर में किसी के भी दिन पलट सकता है।
05:41 PM Mar 21, 2022 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है कभी कुछ अच्छा तो कभी कुछ हैरानी भरा। ये ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जो पल भर में किसी के भी दिन पलट सकता है। हाल ही में एक गाना कच्चा बादाम फेमस हुआ था उसके बाद अब सोशल मीडिया पर नोएडा के प्रदीप मेहरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शनिवार की रात फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने बनाया था और रविवार शाम इसे शेयर किया। इस वीडियो में दिख रहा है की प्रदीप मेहरा रोजाना सेक्टर-16 से बरोला तक भाग कर अपने घर जाता है क्योंकि उसे आर्मी में जाने की तैयारी करनी है।
Advertisement
हरभजन सिंह ने सोमवार को इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि,’चैम्पियंस इसी तरह बनते हैं, फिर चाहे वो स्पोर्टस फील्ड पर हो या फिर ज़िंदगी में। वह एक विजेता ही साबित होगा। थैंक्यू विनोद इसे शेयर करने के लिए। ’ वहीं केविन पीटरसन ने भी प्रदीप के लिए लिखा, ‘What a Guy! यह वीडियो सोमवार की सुबह देखने से आपका दिन बन जाएगा।’
आपको बता दें प्रदीप मेहरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। उसकी मां बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती है और वह नोएडा में अपने भाई के साथ रहता है। प्रदीप सेक्टर-16 के मैकडॉनल्ड्स में काम करता है और रोजाना करीबन 10 किलोमीटर बरोला स्थित अपने किराए के कमरे पर दौड़ कर जाता है। उससे जब फिल्ममेकर ने पूछा कि वह दौड़ कर क्यों जाता है तो उसने कहा कि वह भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहा है। वहीं विनोद कापड़ी के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर होते ही वायरल होने लगा।
Advertisement