For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से हरभजन सिंह नाराज, शमा मोहम्मद को दी फटकार

शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर हरभजन सिंह का कड़ा विरोध

03:01 AM Mar 04, 2025 IST | Darshna Khudania

शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर हरभजन सिंह का कड़ा विरोध

रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से हरभजन सिंह नाराज  शमा मोहम्मद को दी फटकार

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर की गई टिप्पणी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कड़ा विरोध जताया है। हरभजन ने कहा कि शमा मोहम्मद को रोहित शर्मा के बारे में इस तरह की नकारात्मक टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

हरभजन सिंह ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि रोहित शर्मा वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए कई सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं और अभी भी वह टीम का नेतृत्व बखूबी कर रहे हैं। रोहित शर्मा एक महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है। वह अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और अपनी फिटनेस और प्रदर्शन के आधार पर टीम में बने हुए हैं। अगर उनकी फिटनेस ठीक नहीं होती, तो वह टीम का हिस्सा नहीं होते।

हरभजन सिंह ने शमा मोहम्मद पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि टीम में शामिल होने के लिए आपको कई स्तरों की फिटनेस से गुजरना पड़ता है। मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या वह फिटनेस कोच हैं, बीसीसीआई की अध्यक्ष हैं या किसी खेल से जुड़ी हुई हैं, ताकि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी हो। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने तथ्यों को सही से समझा है।

उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा की तुलना किसी ऐसे खिलाड़ी से की जा रही है, जो अभी भी टीम में हैं, लेकिन यह तुलना बिल्कुल भी उचित नहीं है। मुझे लगता है कि शमा मोहम्मद को फिटनेस के सही मापदंडों का ज्ञान नहीं है। हमें सिर्फ रोहित शर्मा की फिटनेस या व्यक्तिगत मामलों पर चर्चा करने के बजाय उनके योगदान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

हरभजन सिंह का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए थे। शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर रोहित शर्मा को “मोटा खिलाड़ी” और “अप्रभावी कप्तान” कहा था। उन्होंने लिखा था, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।

इसका समर्थन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत राय ने कहा, “मैंने सुना है और यह ठीक ही है कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत खराब था। उन्होंने एक सेंचुरी बनाई थी, लेकिन बाकी मौकों पर 2, 3, 4 या 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तो टीम में रहना ही नहीं चाहिए। भारतीय टीम जीतती है, क्योंकि बाकी खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, लेकिन कप्तान का कोई योगदान नहीं है। शमा मोहम्मद ने जो कहा है वो सही ही कहा है।”

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×