हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान IPL 2022 में जुड़ सकते हैं इस नई फ्रेंचाइजी के साथ
आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होते हुए ये 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। पर इससे पहले इस सीजन दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ को 22 जनवरी के समय सीमा के भीतर तीन रिटेंशन का खुलासा करना है।
03:00 PM Jan 18, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होते हुए ये 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। पर इससे पहले इस सीजन दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ को 22 जनवरी के समय सीमा के भीतर तीन रिटेंशन का खुलासा करना है। वहीं इस बीच कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान ये तीनों खिलाड़ी आइपीएल 2022 के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं। बता दें, सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली इस फ्रेंचाइजी के पास 90 करोड़ का पर्स होगा जिसमें तीन रिटेंशन के लिए 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
Advertisement
एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल के साथ नई जुड़ रही अहमदाबाद टीम की कमान संभाल सकते हैं। यही ऐसा हुआ तो पांड्या पहली बार किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे। गौरतलब है, हार्दिक पांड्या अपनी इंजरी के कारण आईपीएल 2021 में संघर्ष करते हुए नजर आए थे और जिसके बाद मुंबई की टीम ने उन्हें आइपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया था।
वहीं अहमदाबाद का दूसरा रिटेंशन राशिद खान होने जो पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल रहे थे। राशिद खान का प्रदर्शन हैदराबाद के लिए काफी शानदार रहा था और वो मैच विनर गेंदबाज माने जाते हैं। इन दो खिलड़ियों के अलावा केकेआर का हिस्सा रह चुके शुभमन गिल तीसरे रिटेंशन होंगे। यानी हार्दिक पांड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 11 करोड़ और शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपये रिटेंशन के लिए दिए जाएंगे।
मालूम हो कुछ समय पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने गैर कर्स्टन को अपनी टीम का हेड कोच बनाया था जबकि आशीष नेहरा को टीम की गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे और वो टीम के निदेशक होंगे। बता दें इससे पहले इन तीनों ने साथ में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइजी के लिए एक साथ काम किया था।
Advertisement