For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

काम करने की परिभाषा के साथ BJP से जुड़ रहा हूं, पद का लालच नहीं : हार्दिक पटेल

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे है। उन्होंने खुद को सिपाही बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने की बात कही।

11:26 AM Jun 02, 2022 IST | Desk Team

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे है। उन्होंने खुद को सिपाही बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने की बात कही।

काम करने की परिभाषा के साथ bjp से जुड़ रहा हूं  पद का लालच नहीं   हार्दिक पटेल
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे है। उन्होंने खुद को सिपाही बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने की बात कही। भगवा दल में शामिल होने से पहले पाटीदार नेता ने कहा कि काम करने की परिभाषा के साथ BJP से जुड़ रहा हूं, मैंने कभी पद के लालच में कोई मांग नहीं रखी।
Advertisement
बीजेपी ज्वाइन करने से पहले हार्दिक पटेल ने अपने घर पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया। इसके बाद वह सत्यनारायण के मंदिर गए और गौ-पूजा भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजतक मैंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी। कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और बीजेपी में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं। स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं। मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं।

कांग्रेस MLA का विवादित बयान, बोले-नेहरू और जिन्ना ने देश को विभाजित कर अक्लमंदी का काम किया

हार्दिक पटेल ने कहा,  राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित के इस भगिरथ कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो राष्ट्र सेवा का काम चल रहा है उसमें छोटा सा सिपाही बनकर काम करने के लिए नए अध्याय की शुरूआत कर रहा हूं।
जल्द BJP में शामिल होने कांग्रेस के नाराज MLA
Advertisement
आने वाले दिनों में कांग्रेस से और नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा, बहुत जल्द हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस पार्टी से नाराज विधायकों, ज़िला पंचायत या तहसील पंचायत के सदस्यों, नगर निगम के सदस्यों को जोड़ेंगे।
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पाटीदार नेता वर्ष 2015 में हुए गुजरात पाटीदार आरक्षण आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे। और साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, इसके साथ ही 2020 में हार्दिक को गुजरात कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना गया था। लेकिन अनदेखा करने के चलते वह लगातार प्रदेश पार्टी के नेतृत्व से नजर चल रहे थे। कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते ही हार्दिक ने प्रदेश और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर जमकर हमला बोला।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×