टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाबी सिंगर Harman Sidhu की सड़क हादसे में मौत, 37 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

06:03 PM Nov 22, 2025 IST | Anjali Dahiya
Harman Sidhu Died( Source: Social Media)

Harman Sidhu Died: पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की 37 साल की उम्र में मौत हो गई है। PNC न्यूज़ के मुताबिक, सिंगर की मौत शुक्रवार देर शाम हुए एक रोड एक्सीडेंट में हुई। यह हादसा तब हुआ जब उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जब वह मानसा से अपने गांव खियाला जा रहे थे।

Advertisement

Harman Sidhu Died: फेमस पंजाबी सिंगर की सड़क हादसे में हुई मौत

Harman Sidhu Died( Source: Social Media)

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. फेमस सिंगर हरमन सिद्धू कीसड़क हादसे में मौत हो गई है। सिंगर ने 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। हरमन सिद्धू घर वापस आ रहे थे जब यह भयानक एक्सीडेंट हुआ। पुलिस अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि टक्कर लगने से सिंगर की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट का सही कारण अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। फिर उनकी बॉडी को पोस्ट-मॉर्टम के लिए मानसा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। सिंगर के परिवार को भी इन्फॉर्म कर दिया गया। यह एक डेवलपिंग स्टोरी है। सिंगर की मौत के बारे में और डिटेल्स का इंतज़ार है।

Punjabi Singer Harman Sidhu Death: Harman Sidhu के बारे में

Harman Sidhu Died( Source: Social Media)

हरमन सिद्धू अपने हिट कैसेट ट्रैक 'पेपर ते प्यार' से फेमस हुए। इस ट्रैक से उन्हें बहुत पहचान मिली और वह एक जाने-माने स्टेज परफॉर्मर भी बन गए। उन्होंने सिंगर मिस पूजा के साथ कई म्यूज़िक एल्बम में भी काम किया, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई। उनके कुछ और गानों में कोई चक्कर नहीं, बेबे बापू, बब्बर शेर और मुल्तान VS रूस शामिल हैं। हरमन के परिवार में उनकी पत्नी और छोटी बेटी हैं।

2018 में, सिंगर को उनके दोस्तों के साथ ड्रग्स ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें एक लोकल कोर्ट ने एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। पुलिस स्पोक्सपर्सन सुरजीत सिंह ने उस दौरान कहा था, “पूछताछ के दौरान, सिद्धू ने पुलिस को बताया कि वह पिछले छह से सात महीनों से ड्रग एडिक्ट है। वह दिल्ली के एक नाइजीरियाई नागरिक से सस्ते रेट पर ड्रग खरीदता है, पंजाब और हरियाणा में इसकी कीमत बहुत ज़्यादा है।”

Also Read: ‘120 Bahadur’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, जाने ओपनिंग डे कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

Advertisement
Next Article