Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आखिरकार RCB ने हर्षल पटेल को क्यों नहीं किया रिटेन? गेंदबाज ने किया खुलासा

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी गेंदों से आईपीएल 2021 में जमकर धमाल मचाया। खास बात रॉयल चैलेंर्जस बैंगलोर के लिए खेलने वाले हर्षल ने इस सीजन लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे

06:20 PM Jan 08, 2022 IST | Desk Team

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी गेंदों से आईपीएल 2021 में जमकर धमाल मचाया। खास बात रॉयल चैलेंर्जस बैंगलोर के लिए खेलने वाले हर्षल ने इस सीजन लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी गेंदों से आईपीएल 2021 में जमकर धमाल मचाया। खास बात रॉयल चैलेंर्जस बैंगलोर के लिए खेलने वाले हर्षल ने इस सीजन लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, तभी उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया। हर्षल ने आईपीएल के 14 वें सीजन में 15 मैच खेले जिनमें उन्होंने 31 विकेट अपने नाम किये और वह अपनी टीम को प्लेऑफ में ले गए थे।
Advertisement
बावजूद इसके आरसीबी ने दाएं हाथ के इस गेंदबाज को रिटेन नहीं किया। जो लाजमी है हर्षल पटेल के लिए निराशा वाली बात रही होगी। वहीं अब हर्षल ने इस बारे में आरसीबी के डायरेक्टर माइक हेसन से बात की थी। 
हर्षल पटेल ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, जब मुझे रिटेन नहीं तो मेरे पास आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन का फोन आया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि यह मुख्य रूप से पर्स प्रबंधन का विषय था। 
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह दोबारा से आरसीबी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे। हर्षल ने कहा- मुझे यकीन है कि फ्रेंचाइजी जरूर मुझे टीम में वापस लेना चाहेगी और मैं भी वापस से टीम में वापस जाना चाहूंगा। आरसीबी और आईपीएल 2021 ने मेरे पूरे क्रिकेट करियर और मेरे पूरे जीवन को बदल दिया है। हालांकि, ऑक्शन के बारे में मैंने अभी तक किसी फ्रेंचाइजी से कोई बात नहीं की है। 
 वैसे आईपीएल 2021 में विकेट की झड़ी लगा देने वाले हर्षल पटेल का इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन काफी बेहतरीन रहा था। यही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन से चयनकर्तोओं का ध्यान अपनी और आकर्षित किया, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शमिल किया गया।
Advertisement
Next Article