हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने किया फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले का उद्घाटन
फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले का भव्य शुभारंभ, 23 फरवरी तक चलेगा मेला
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में 7 फरवरी से 23 फरवरी तक 38वें सूरजकुंड मेला का शुभारंभ कर दिया है। बता दें कि 17 दिन तक चलने वाले फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में 42 देश के 648 प्रतिभागी शामिल होंगे। सूरजकुंड मेला के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ प्रदेश के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे। बता दें कि इस मेले के दौरान पर्यटकों को हरियाणा के साथ-साथ देश भर के विभिन्न प्रदेशों के खास व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा।
आज 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले “शिल्प महाकुंभ” का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
रंग,कला,शिल्प,संस्कृति,संगीत एवं सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करता यह मेला “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” का अनूठा संगम है। pic.twitter.com/4I6BSJmddw
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 7, 2025
मेले में दिग्गज कलाकर देंगे प्रस्तुति
सूरजकुंड मेला में इस बार उड़ीसा और मध्य प्रदेश राज्य को थीम स्टेट बनाया गया है। मेले में मुख्य रूप से राजस्थान गुजरात हरियाणा तमिलनाडु पंजाब और अन्य राज्यों और विशेष कर थीम स्टेट उड़ीसा और मध्य प्रदेश के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे। मेले के दौरान पर्यटकों को संगीत नृत्य का अनुपम संगम देखने को मिलेगा जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
23 फरवरी तक चलेगा मेला
सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह मेला शिल्पकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है। शुभारंभ के दौरान मंत्री विपुल गोयल,राज्य मंत्री राजेश नागर, पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा, सतीश फागना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार बोहरा भी मौजूद थे।