हरियाणा: नूंह जिले में 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में मिली ढील, हिंसा के बाद हालात हो रहे सामान्य !
हरियाणा के नूंह जिले में 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू के दौरान समय की छूट को लेकर हरियाणा सरकार ने रविवार को आदेश जारी किया। जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खडग ने जानकारी देते हुए कहा, नूंह में 14 अगस्त और 15 अगस्त को सुबह 06.00 बजे से शाम 08.00 बजे तक जनता की आवाजाही के लिए कर्फ्यू हटाता हूं।
11:12 AM Aug 14, 2023 IST | Desk Team
Advertisement 
हरियाणा के नूंह जिले में 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू के दौरान समय की छूट को लेकर हरियाणा सरकार ने रविवार को आदेश जारी किया। जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खडग ने जानकारी देते हुए कहा, नूंह में 14 अगस्त और 15 अगस्त को सुबह 06.00 बजे से शाम 08.00 बजे तक जनता की आवाजाही के लिए कर्फ्यू हटाता हूं। यानि 14 घंटे के लिए कर्फ्यू को हटाया गया है।
Advertisement 
चिकित्सा सहायको को मिलेगा कर्फ्यू पास
Advertisement 
Advertisement 
आदेश में आगे उल्लेख किया गया है कि पुलिस अधीक्षक नूंह को आदेशों का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए और कहा कि किसी भी व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता लेने के लिए जाने की अनुमति देना आवश्यक है। आदेश में कहा गया है, पुलिस अधीक्षक नूंह इन आदेशों का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे। असाधारण मामलों में जहां अधोहस्ताक्षरी या संबंधित एसडीएम संतुष्ट हैं कि किसी भी व्यक्ति या लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के लिए कर्फ्यू के दौरान आने-जाने की अनुमति दी जानी आवश्यक है। ऐसे व्यक्ति को कर्फ्यू पास जारी करके इस उद्देश्य के लिए अनुमति दें।
20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग  हुए थे घायल
इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन 13 अगस्त तक बढ़ा दिया था। हरियाणा के गृह सचिव द्वारा पारित आदेश में कहा गया था कि, जिले में हालात अभी भी “गंभीर और तनावपूर्ण” हैं।
बयान में कहा गया था, “हालांकि उपायुक्त नूंह ने मेरे संज्ञान में यह लाया है कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई है और जिले में हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं।” नूंह जिले में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हिंसा देखी गई, जब जिले से गुजर रहे एक धार्मिक जुलूस पर हमला हुआ, जिसमें दो होम गार्ड मारे गए और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए।

 Join Channel