टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हरियाणा फिल्म उद्योग को सशक्त बनाना है सपना : सतीश कौशिक

NULL

08:49 AM Mar 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सतीश कौशिक आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बहुमुंखी प्रतिभा के धनी तथा हमेशा लीक से हटकर स्टोरी देने वाले मूल रूप से हरियाणवी सतीश कौशिक अब हरियाणवी सिनेमा को बढ़ावा देने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार वह एक हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ बना रहे हैं, जिसका निर्देशन हरियाणा के ही राजेश बब्बर कर रहे हैं। सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट कंपनी तथा जी स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का शुभ मुहूर्त हरियाणा के शिक्षा और संसदीय मामलों के मंत्री राम बिलास शर्मा ने अंबाला स्थित खानेवल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में रखा।

Advertisement

इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसके सभी कलाकार भी हरियाणा के ही हैं तथा इसकी शूटिंग भी हरियाणा के विभिन्न स्थानों दीनारपुर, शाहबाद करनाल, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़ आदि क्षेत्रों में होगी। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो अपने पिता से उपेक्षित होती है, क्योंकि उसके पिता की चाहत एक लड़के की होती है। उसका सपना आईपीएस आफिसर बनकर पिता की नजरों में खुद को बेटा साबित करना होता है, ताकि उसके पिता सम्मान के साथ तथा गर्व से कह सकें कि मेरी छोरी छोरों से कम ना है।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री एम.एल. खट्टर ने कहा कि हरियाणवी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। सिनेमा के विकास के साथ-साथ आने वाले समय में यहां के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही यहां की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर सतीश कौशिक ने हरियाणा के पर्यटन, सूचना तथा पब्लिक रिलेशन अधिकारी समीर का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं रेरा के चेयरमैन श्री के. के. खंडेलवाल ने कहा कि हम जल्द ही हरियाणावी सिनेमा के लिए पॉलिसी भी निर्धारित करेंगे, जिससे यह सिनेमा इंडस्ट्री भी अन्य सिनेमा इंडस्ट्रियों की तरह डवलप हो सके।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

- निकिता चौहान

Advertisement
Next Article