Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा सरकार किसानों को खराब हुई फसलों के लिए 561.11 करोड़ रूपये का मुआवजा देगी

हरियाण में लगातार वर्षा, जलभराव तथा कीट हमलों से फसलों का भारी मात्रा में खराब हो जाने से राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है मुआवजे की रकम राशि 561.11 करोड़ रूपये रखी गई है

04:57 PM Feb 04, 2022 IST | Desk Team

हरियाण में लगातार वर्षा, जलभराव तथा कीट हमलों से फसलों का भारी मात्रा में खराब हो जाने से राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है मुआवजे की रकम राशि 561.11 करोड़ रूपये रखी गई है

हरियाण में लगातार वर्षा, जलभराव तथा कीट हमलों से फसलों का भारी मात्रा में खराब हो जाने से राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है मुआवजे की रकम राशि 561.11 करोड़ रूपये रखी गई है ।जानकारी के मुताबिक एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को स्पष्ट किया  कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में भारी वर्षा, जलभराव तथा कीट हमलों से कपास, मूंग, धान, बाजरा तथा गन्ना की फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए सभी आयुक्तों एवं उपायुक्तों को विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए थे। इससे सम्बन्धित मंडलायुक्तों ने यह रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। 
Advertisement
मुआवजे की राशि का विस्तृतीकरण
एक रिपोर्ट से पता चला है कि भारी वर्षा के कारण किसानों को बर्बाद हुई फसल के बदले में  कितना मुआवजा दिया जाएगा यह उनके नुकसान के अनुसार ही ज्ञात किया जाएगा । इस राशि में हिसार जिले के लिए 172.32 करोड़ रुपये, भिवानी 127.02 करोड़ रुपये, फतेहाबाद 95.29 करोड़ रुपये, सिरसा 72.86 करोड़ रुपये, चरखी दादरी 45.24 करोड़ रुपये, झज्जर 24.51 करोड़ रुपये, सोनीपत 12.26 करोड़ रुपये, रोहतक 10.45 करोड़ रुपये, पलवल 58.28 लाख रुपये, नूंह 52.05 लाख रुपये, करनाल 3.78 लाख रुपये और गुरुग्राम के लिए 10 हजार रुपए की राशि को मंजूरी दी  गई है।
किसानों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाएं
प्रवक्ता के अनुसार सरकार गत सात साल से किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। फसल बीमा योजना के अलावा किसानों को जोखिममुक्त बनाने के लिए भावांतर भरपाई योजना से लेकर मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना चलाकर राज्य सरकार ने सदैव किसान भाइयों को यही संदेश दिया है कि सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है और आर्थिक तौर पर किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने हाल ही में फसल मुआवजा राशि 12,000 रुपये से बढ़कर 15,000 रुपये प्रति एकड़ करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही इस राशि से कम के मुआवजे के स्लैब में भी 25 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की थी। इस तरह हरियाणा सरकार अब पूरे देश में सबसे ज्यादा फसल मुआवजा दे रही है।
Advertisement
Next Article