For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में शराब के शौकीनों को झटका, आज से महंगी हुई शराब, जानें कितने बढ़े दाम

हरियाणा में शराब की कीमतों में भारी इजाफा, जानें नई दरें

11:15 AM Jun 12, 2025 IST | Neha Singh

हरियाणा में शराब की कीमतों में भारी इजाफा, जानें नई दरें

हरियाणा में शराब के शौकीनों को झटका  आज से महंगी हुई शराब  जानें कितने बढ़े दाम

हरियाणा में नई आबकारी नीति लागू होने से शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। देसी शराब के दाम में 15 रुपये और अंग्रेजी शराब में 50 रुपये तक की वृद्धि हुई है। बीयर भी 44 प्रतिशत महंगी हो गई है। इस कदम से शराब पीने वालों की जेब पर असर पड़ेगा, जबकि राज्य सरकार की आमदनी में वृद्धि होगी।

हरियाणा में शराब के शौकीनों को झटका लगा है। हरियाणा में शराब की कीमतें बढ़ गई हैं। आज से देसी और अंग्रेजी दोनों शराब की बोतलों के दाम बढ़ गए हैं। बता दें हरियाणा में आज से नई एक्साइज पॉलिसी लागू हुई है, जिसके तहत शराब के दाम बढ़ जाएंगे। अब शराब पीने वालों देसी शराब के लिए 15 रुपए ज्यादा देने होंगे। वहीं, अंग्रेजी शराब की बोतल पर 50 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ बीयर के दाम भी बढ़ाए गए हैं। शराब के दाम बढ़ाने से शराब पीने वालों की तो जेब ढीली होती है और राज्य सरकार की आमदनी में बढ़ोतरी भी होती है। हरियाणा में नई आबकारी नीति बुधवार रात 12 बजे लागू हो गई है।

कितने बढ़े दाम

नई शराब नीति आने से शराब और बीयर के दामों में भारी इजाफा हुआ है। बता दें देसी शराब पहले 175 रुपए की मिलती थी। अब उसका दाम बढकर 190 कर दिया गया है। वहीं, मेड इन इंडिया वाली सुपर प्रीमियम वर्ग शराब की बोतल का दाम अब 3100 रुपए हो गया है, जो पहले 3150 रुपए की थी। प्रीमियम शराब के दामों में 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

40 प्रतिशत महंगी हुई बीयर

डीलक्स-1 कैटेगरी की शराब की कीमत 6.2 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो गई है। वहीं डीलक्स-2 की कीमत 6.7 फीसदी से बढ़कर 11.1 फीसदी हो गई है। शराब की जो बोतल 500 रुपये में मिलती थी, वो अब 540 रुपये में मिलेगी। 11 जून तक दिल्ली-एनसीआर में सबसे सस्ती शराब गुरुग्राम में मिलती थी, लेकिन अब यहां भी सस्ती शराब नहीं मिलेगी। बीयर के दाम में भी 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, 650 एमएल की बोतल जो 90 रुपये में मिलती थी, अब बढ़कर 130 रुपये हो गई है। स्ट्रॉन्ग बीयर भी 23.1 फीसदी महंगी हो गई है, अब यह बोतल 130 रुपये की जगह 160 रुपये में मिलेगी। माइल्ड बीयर के दाम में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, 650 एमएल की यह बोतल 110 रुपये की जगह 150 रुपये में मिलेगी।

प्रीमियम कैटेगरी ए में मिलने वाली 1850 रुपये की बोतल अब 1900 रुपये में मिलेगी। साथ ही प्रीमियम-2 कैटेगरी में मिलने वाली 1550 रुपये की बोतल अब 1600 रुपये में बिकेगी। सुपर डीलक्स शराब के दाम में 5.1 से 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सुपर डीलक्स श्रेणी में मिलने वाली 875 रुपये वाली बोतल अब 920 रुपये में मिलेगी। वहीं डीलक्स-1 में मिलने वाली बोतल अब 725 रुपये की जगह 770 रुपये में और डीलक्स-2 में मिलने वाली बोतल 675 रुपये की जगह 720 रुपये में मिलेगी।

Jyoti Malhotra की न्यायिक हिरासत 23 जून तक बढ़ी, पाक जासूसी मामले में बड़ी कार्रवाई

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×