Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा : खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, कई जवान और अधिकारी घायल

नूंह में अवैध खनन स्थल पर छापेमारी के दौरान अज्ञात लोगों ने पुलिस और जिला खनन विभाग की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया।

10:35 AM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

नूंह में अवैध खनन स्थल पर छापेमारी के दौरान अज्ञात लोगों ने पुलिस और जिला खनन विभाग की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया।

हरियाणा के नूंह मेवात में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के बाद खनन माफियाओं ने एक बार फिर पुलिस पर हमला कर दिया है। नूंह में ही एक अवैध खनन स्थल पर छापेमारी के दौरान अज्ञात लोगों ने पुलिस और जिला खनन विभाग की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया।
Advertisement
घटना पर एएसपी उषा कुंडू ने कहा कि  मेवात पुलिस ने 50 से 60 लोगों के खिलाफ अवैध खनन और जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। एएसपी ने बताया कि मेवात पुलिस ने मौके से अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही तीन पोकलेन मशीनों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
दरअसल, गुरुवार को जिला खनन विभाग और मेवात पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान से सटे पुन्हाना के सीमांत गांव बडेड में बड़े तौर पर अवैध खनन हो रहा है। जानकारी मिलने पर घटना स्थल पहुंची पुलिस और खनन विभाग की टीम जैसी ही पहुंची माफियाओं ने पथराव कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस पार्टी और माइनिंग अधिकारियों को भागकर अपनी जान बचाई।
डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई को  खनन माफियाओं ने ट्रक से कुचला 
गौरतलब है कि 19 जुलाई नूंह के पास पचगांव अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई की एक ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गई। डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेजों की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें ट्रक से कुचल दिया।
 डीएसपी के चालक और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Next Article