W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हरियाणा में BJP सरकार नौकरियों में धांधली कर रही है...', AAP नेता अनुराग ढांडा ने लगाए गंभीर आरोप

05:11 PM Dec 09, 2025 IST | Amit Kumar
 हरियाणा में bjp सरकार नौकरियों में धांधली कर रही है       aap नेता अनुराग ढांडा ने लगाए गंभीर आरोप
Haryana News

Haryana News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर राज्य के युवाओं और बेरोजगारों के साथ लगातार धोखा करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में भर्ती प्रक्रिया इतनी अस्त-व्यस्त कर दी गई है कि युवा यह भी नहीं समझ पा रहे कि परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी मिलेगी या नहीं।

Advertisement

Haryana News: असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश भर्ती पर सवाल

ढांडा ने सबसे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश की हाल की परीक्षा का मुद्दा उठाया।उन्होंने बताया कि कुल 613 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन लिखित परीक्षा में सिर्फ 151 उम्मीदवारों को ही पास घोषित किया गया। आरक्षित वर्ग के लिए तय 301 पदों में से मात्र 17 ही उम्मीदवार पास किए गए, जिसे उन्होंने आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ खुला अन्याय बताया। ढांडा का कहना था कि हरियाणा के वही युवा जो NET–JRF में टॉपर रहे या प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं, उन्हें एचपीएससी ने राज्य की परीक्षा में 35% तक अंक भी नहीं दिए।

Advertisement

उनके अनुसार यह केवल परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी नहीं, बल्कि सरकार की नीयत पर भी सवाल खड़ा करता है। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 3,000 से अधिक टीचर्स के पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार भर्ती जारी करने के बाद भी आधे से ज्यादा पद खाली छोड़ देती है। AAP नेता ने कहा कि हरियाणा में लगभग हर भर्ती में सरकार जानबूझकर कम युवाओं को पास करती है। इसका सीधा असर राज्य के बेरोजगारों पर पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा ही नहीं है कि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिले।

Advertisement

Haryana News
Haryana News

Haryana News Today: CET परिणाम पर सरकार चुप क्यों?

उन्होंने कहा कि सरकार ने CET ग्रुप–C का रिजल्ट जारी तो कर दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि कुल कितने अभ्यर्थी पास हुए।उनके अनुसार सरकार इस डेटा को छुपा रही है क्योंकि इससे नौकरी में हो रही अनियमितताओं का पर्दाफाश हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार साफ-साफ बताए कि आखिर कितने युवा मुख्य परीक्षा क्वालिफाई कर चुके हैं।

Anurag Dhanda News: पंजाब मॉडल का उदाहरण

ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार को पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार से सीख लेनी चाहिए।उन्होंने बताया कि पंजाब में 2022 से अब तक 60 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। न तो कोई भर्ती कोर्ट में अटकी और न ही किसी पेपर का लीक या कैंसिलेशन हुआ।इसके मुकाबले हरियाणा में कई भर्तियां वर्षों से कोर्ट में फंसी हैं, जिससे हजारों युवाओं का भविष्य अटका हुआ है।

Haryana News
Haryana News

भाजपा के दावों की पोल खुली

ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार 2 लाख नौकरियां देने का दावा करती है, लेकिन असल में सिर्फ 1.20 लाख पदों पर ही भर्ती पूरी हुई। इनमें से भी लगभग 25 हजार उम्मीदवार ग्रुप–D से ग्रुप–C में चले गए, जिससे ये पद फिर से खाली हो गए। इसी तरह 20–25 हजार पद कोर्ट केसों में अटके पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में करीब 50 हजार कर्मचारी रिटायर हुए, लेकिन नई नौकरियों की संख्या घटती ही गई और असली लाभ सिर्फ 20–25 हजार युवाओं को ही मिला।

Haryana News
Haryana News

युवाओं को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियां

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अब बाहर के उम्मीदवारों को बिना डोमिसाइल आवेदन की अनुमति दे रही है और परीक्षाओं से हरियाणा GK भी हटा रही है। उनके मुताबिक, इससे साफ लगता है कि सरकार हरियाणा के युवाओं को पीछे धकेल रही है और बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

युवाओं को चेतावनी और संदेश

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में ढांडा ने कहा कि हरियाणा का युवा अब अपने अधिकारों के लिए सामने आएगा और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और अब इस अन्याय को रोकने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें: ‘किसान आज दोहरी मार झेल रहा है…’, हरियाणा में BJP पर बरसे AAP के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×