Haryana: नूंह हिंसा पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, अब तक 259 लोगों को किया गिरफ्तार
नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में आ गई है।बता दें अब तक नूंह हिंसा के मामले में अब तक 259 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।साथ ही 60 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है।
02:50 PM Aug 19, 2023 IST | Desk Team
Advertisement 
Haryana: नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में आ गई है।बता दें अब तक नूंह हिंसा के मामले में अब तक 259 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।साथ ही 60 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने 11 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है तो एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
Advertisement 
लोगों को पहले नोटिस भी जारी किए गए थे
Advertisement 
आपको बता दें हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन पर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब दे दिया है।अपने जवाब में सरकार ने बताया कि 7 अगस्त तक 443 निर्माण गिराए गए। जिसमें 281अवैध कब्जे मुस्लिमों के तो 71 हिंदुओं के थे। इससे करीब 354 लोग प्रभावित हुए। वहीं गुरुग्राम में जो अवैध निर्माण हटाए गए वो सभी हिंदूओं के थे। मेवात में 79.20 प्रतिशत आबादी मुस्लिमों की तो वही 20.37 प्रतिशत आबादी हिन्दुओं की रहती है।सरकार की तरफ से कहा गया कि इन लोगों को पहले नोटिस भी जारी किए गए थे।
Advertisement 
सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आया
दरअसल,इस मामले पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि ‘प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि नूंह हिंसा एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसकी काफी दिन से तैयारी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. एंजेसियां मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं दोबारा ब्रज मंडल यात्रा निकालने को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि सरकार की ओर से इसके लिए क्या अनुमति दी गई है? जब कोई सूचना आएगी तो इसपर आगे बात की जाएगी।

 Join Channel