टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हरियाणा रोडवेज बसों में दिव्यांगों के चढने-उतरने के लिए लगेंगें रैम्प

NULL

08:39 PM Jan 15, 2018 IST | Desk Team

NULL

भिवानी : हरियाणा प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जिसकी रोडवेज बसों में दिव्यांगों के चढऩे-उतरने के लिए रैम्प लगाए जा रहे हैं, इसके साथ ही सेंसर स्टिक पैन भी दिव्यांगों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ये बात भिवानी में दिव्यांगों की समस्याओं को सुनने के लिए आयोजित की गई कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद हरियाणा दिव्यांग बोर्ड के आयुक्त दिनेश शास्त्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला पुर्नवास केंद्र व दिव्यांगों से जुड़े विभिन्न विभाग व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने जिले भर से आए सैकड़ों दिव्यांगों की समस्याएं सुनकर उन्हें मौके पर ही सुलझाया।

 दिव्यांग बोर्ड के आयुक्त ने जिले भर से आए दिव्यांगों की समस्याओं का अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर ही निपटारा किया तथा कहा कि आज दिव्यांगों को 1800 रूपये पेंशन हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही है, जिसमें प्रति वर्ष बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसके अलावा नए दिव्यांग एक्ट में जहां पहले सात प्रकार की विकलांगता को स्थान मिलता था, अब 21 प्रकार की दिव्यांगता को स्थान दिया गया है, ताकि मानसिक दिव्यांग व अन्य प्रकार के दिव्यांगों को भी सहूलियतें मिल सकें।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement
Next Article