W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुरजेवाला ने BJP सरकार पर साधा निशाना , कहा - हरियाणा के बजट से युवाओं को मिली ‘जीरो उम्मीद’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा पेश बजट को दिशाहीन करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा सरकार के इस बजट से युवाओं को उम्मीदों के रूप में ‘‘जीरो’’ मिला है।

02:55 PM Feb 28, 2020 IST | Shera Rajput

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा पेश बजट को दिशाहीन करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा सरकार के इस बजट से युवाओं को उम्मीदों के रूप में ‘‘जीरो’’ मिला है।

सुरजेवाला ने bjp सरकार पर साधा निशाना   कहा    हरियाणा के बजट से युवाओं को मिली ‘जीरो उम्मीद’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा पेश बजट को दिशाहीन करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा सरकार के इस बजट से युवाओं को उम्मीदों के रूप में ‘‘जीरो’’ मिला है। 
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हरियाणा के बजट में भाजपा-जजपा सरकार से युवाओं को मिली “ज़ीरो उम्मीद”। हरियाणा में “बेरोज़गारी दर” 28.7 फीसदी है, जो देश में सबसे अधिक है। बेरोज़गारी कम कैसे होगी? नई नौकरियाँ कैसे पैदा होंगी? युवाओं के बेहतर भविष्य का क्या रास्ता है? जवाब: भाजपा-जजपा सरकार=ज़ीरो रोज़गार!’’ 
उन्होंने दावा किया, ‘‘आम जनता पर बजट में निशाना! बिजली का बजट 43 फीसदी घटाकर 7,500 करोड़ रुपये कर दिया। यानि न तो बिजली मिलेगी; जो मिलेगी वो महंगी! ट्रांसपोर्ट का बजट 34.9 फीसदी घटाकर 3,541 करोड़ रुपये कर दिया, यानी हरियाणा रोडवेज बस नहीं ख़रीदेगी और रोडवेज अब प्राइवेट बसों पर निर्भर रहेगी।’’ 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘खट्टर सरकार के 5.5 साल में-: न एक नया स्कूल बना, न एक बस ख़रीदी, न नए अस्पताल बने, न नई नहर बनी, न नया बिजली प्लांट लगा, न नया हाई वे बना, न नया उद्योग लगा, पर क़र्ज़ बढ़ कर 1,98,700 करोड़ रुपये…. हर हरियाणवी पर क़र्ज़ 78,228 रुपये….. पैसा गया कहाँ?’’ 
दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य विधानसभा में शुक्रवार को 2020-21 के लिये 1,42,343 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। 
उन्होंने कृषि के लिये 5,474.25 करोड़ रुपये, शिक्षा एवं खेल व संस्कृति के लिये 19,343 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय शिक्षा के लिये 6,533 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास एवं पंचायत के लिये 6,294 करोड़ रुपये, उद्योग के लिये 349 करोड़ रुपये और पेंशन के लिये 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×