हरियाणा एस.एस. बोर्ड की विवादित प्रश्नावली पर ब्राह्मण हुए लाल
NULL
जींद : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड यानि एस.एस बोर्ड द्वारा जेई की परीक्षा में ब्राह्मणों को लेकर जो विवादित प्रश्र सामने आया है उससे समाज के लोग रोष से लाल हो गये है। ब्राह्मण संगठनों ने इसे सरासर समाज विरोधी मुहिम करार देते हुए बोर्ड के चेयरमैन और प्रश्र पत्र तैयार करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐसा ना करने की सूरत में बड़ा आंदोलन छेडऩे की भी चेतावनी दी है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के जिला प्रभारी कपिल शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वाभिमान संघ के प्रधान नरेन्द्र कौशिक बात्ता, ब्राह्मण सभा जींद के महासचिव ओमनारायण शर्मा ने बोर्ड की इस प्रश्रावली पर जिसमें, कौन सा हरियाणा में अपशकुन नहीं माना जाता है।
इसके संदर्भ में आप्शन दिये गये है कि खाली घड़ा, फ्यूल भरा कास्केट, एक ब्राह्मण कन्या को देखना तथा काले ब्राहमण से मिलना भी दर्शाया गया है। इस संदर्भ में एस.एस. बोर्ड द्वारा इस पद की उत्तर कुंजी उत्तर ब्राह्मण कन्या को देखना दर्शाया गया है। इस प्रश्न पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए ब्राह्मणों ने कहा है कि जिस तरह से समाज के खिलाफ कड़ी निंदनीय बात निकलकर आई है वह असहनीय है। इसके अलावा अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओं ने शुक्रवार को शहर में विरोधस्वरूप प्रदर्शन भी किया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के जिला प्रभारी कपिल शर्मा ने कहा कि एसएस बोर्ड की ओर से अप्रैल माह में आयोजित जेई की परीक्षा में समाज पर जो अपशकुन का कटाक्ष किया गया है वह असहनीय है। जिसने भी ऐसे दुस्साहसी प्रश्र तैयार कि ये है उन कड़ी कार्रवाई बनती है। ऐसा ना होने की सूरत में पूरे प्रदेश ही नहीं देशभर के ब्राह्मण भड़क सकते है। इससे पहले की यह नौबत सामने आये बोर्ड चेयरमैन को सार्वजनिक तौर से खेद जताना चाहिए। नरेन्द्र कौशिक बात्ता ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ब्राह्मणों की जरा सी भी कदर करती है तो तुंरत प्रभाव से बोर्ड को भंग करते हुए चेयरमैन को घर का रास्ता दिखाये। परिक्षाओं में जातिगत सवाल पूछने के पीछे ओच्छी चाल की बू आ रही है। इसलिए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए उन लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाए जो विवादित प्रश्नों के जन्मदाता है।
ब्राह्मण सभा के महासचिव ओमनारायण ने कहा कि ब्राह्मणों के प्रति जानबूझ कर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसके पीछे गंदी सोच काम कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गाज गिराये अन्यथा ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरने को तैयार है। वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए दीपक शर्मा, धीरू भाई वत्स, धुलिया, राम वशिष्ठ, हरिओम भारद्वाज, प्रवीण, विजय, जगमोहन अत्री, मनोज कौशिक, सचिन, नीरज वत्स ने बोर्ड चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण को ज्ञापन सौंपा।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
– संजय शर्मा