Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या Tara Sutaria को मिल गया नया प्यार? Veer Pahariya संग डेटिंग की अफवाहें तेज

तारा और वीर की डेटिंग की अफवाहें तेज

07:24 AM May 29, 2025 IST | Tamanna Choudhary

तारा और वीर की डेटिंग की अफवाहें तेज

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की डेटिंग की खबरें चर्चा में हैं। दोनों को मुंबई के एक स्पेनिश रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया, हालांकि वे कैमरों से बचने के लिए अलग-अलग बाहर निकले। लैक्मे फैशन वीक में भी दोनों साथ नजर आए थे। फैंस अब उनके रिश्ते की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ( Tara Sutaria) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। आदर जैन से ब्रेकअप (Breakup) के बाद पहले उनका नाम रैपर बादशाह और फिर अभिनेता अरुणोदय सिंह से जुड़ा, लेकिन अब एक नया नाम सामने आया है – वीर पहाड़िया (Veer Pahariya)। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा (Tara) और वीर (Veer) इन दिनों एक-दूसरे को डेट (Date) कर रहे हैं और अक्सर साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई (Mumbai) के एक स्पेनिश रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया, हालांकि वे अलग-अलग बाहर निकले ताकि कैमरों से बच सकें। इससे पहले दोनों लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week ) में भी साथ रैंप वॉक करते नजर आए थे। अभी तक तारा या वीर ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन दोनों की बढ़ती नज़दीकियों से अटकलें तेज हो गई हैं। फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि क्या ये जोड़ी जल्द अपने रिश्ते को सार्वजनिक करेगी।

Advertisement

अब वीर पहाड़िया के साथ जुड़ा नाम

अब खबरें हैं कि तारा सुतारिया का दिल एक बार फिर किसी खास के लिए धड़कने लगा है और इस बार वह शख्स हैं वीर पहाड़िया। वीर पहाड़िया का नाम इससे पहले मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर से भी जोड़ा जा चुका है। अब वह तारा सुतारिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं।

एक साथ दिखे तारा और वीर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा और वीर एक-दूसरे को पिछले कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं। दोनों को हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके के एक स्पेनिश रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। दिलचस्प बात यह रही कि कैमरों से बचने के लिए दोनों अलग-अलग बाहर निकले। इसके अलावा ये जोड़ी लैक्मे फैशन वीक में भी रैंप पर साथ वॉक करती नजर आई थी।

अभी तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

हालांकि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया में से किसी ने भी अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। दोनों की चुप्पी से फैंस और मीडिया के बीच कयासबाजी और तेज हो गई है।

क्या तारा और वीर हैं अगला पावर कपल?

अब देखना ये होगा कि तारा और वीर इस रिश्ते को आगे लेकर जाते हैं या ये महज एक अफवाह बनकर रह जाएगा। जब तक दोनों अपनी चुप्पी नहीं तोड़ते, तब तक इस रिश्ते की सच्चाई सिर्फ अटकलों में ही बनी रहेगी।

Action, Comedy से लेकर Thriller तक ये फिल्में और वेब सीरीज OTT पर मचाएंगी धमाल

Advertisement
Next Article