For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केसरी क्लब में मौजां ही मौजां

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब अपनी प्रतिभा निखारने का अद्भुत व निराला प्लेटफार्म है। जहां वरिष्ठजन हंसते, गाते, गीत-संगीत की मधुर धुनों पर मदमस्त हो, खुलकर जीवन जीते हैं।

12:54 AM Apr 13, 2022 IST | Kiran Chopra

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब अपनी प्रतिभा निखारने का अद्भुत व निराला प्लेटफार्म है। जहां वरिष्ठजन हंसते, गाते, गीत-संगीत की मधुर धुनों पर मदमस्त हो, खुलकर जीवन जीते हैं।

केसरी क्लब में मौजां ही मौजां
वरिष्ठजन मर्यादा में रहें, भारतीय संस्कृति व संस्कारों को न भूलें : किरण चोपड़ा  
Advertisement
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब अपनी प्रतिभा निखारने का अद्भुत व निराला प्लेटफार्म है। जहां वरिष्ठजन हंसते, गाते, गीत-संगीत की मधुर धुनों पर मदमस्त हो, खुलकर जीवन जीते हैं। सजधजकर वे अपने अधूरे स्वप्न साकार करते हैं। मस्त-व्यस्त रहने के साथ सामाजिक मर्यादाओं का पालन करना अतिआवश्यक है-ये सुविचार चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने वजीरपुर नई दिल्ली स्थित पंजाबी बाग शाखा के वार्षिकोत्सव पर कहे।  उन्होंने कोरोना काल के गत् 3 वर्षों के अनुभव शेयर करते हुए कहा-इस कठिन समय में सदस्यों को बहुत परेशानी हुई, वहीं मैंने भी अपने प्रिय जीवन साथी को खोया। पर वरिष्ठïजनों के आशीर्वाद, दुआओं व परस्पर आपसी सहयोग से नई दिशा मिली। इस दौरान यू-ट्यूब चैनल वीडियो से केसरी क्लब की दुनिया में पहचान बनी। कोरोना पर विजय प्राप्ति के पश्चात पंजाबी बाग शाखा सदस्यों ने सामूहिक रूप से ऑल इन वन प्रोग्राम का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें उभरते संगीतकार, अतुल चावला व उनकी बहुमुखी आरकैस्ट्रा पार्टी ने आधुनिक संगीत की मधुर धुनों पर धूम मचा दी, कि वरिष्ठï सदस्यों में मदन लाल पुनियानी (86) सुभाष मलिक (83) भी नाचने-गाने को मजबूर हो गए। अतुल चावला की मधुर, सुरीली धुनों पर रूहानी, सदाबहार व देशभक्ति गीतों ने ऐसा समां बांधा कि सभी सदस्य झूमते-गाते, खुशियां मनाने लगे।
शाखाध्यक्ष किरण मदान, व उनकी टीम में रूबी खुराना, करूणा गोयल, शशि मलिक ने सबको संगीतमय-समूहगान एक्शन सहित कराया। सुप्रसिद्घ गायक अतुल चावला के मधुर गीतों पर निर्मल-एन.एस.राठौर, आशा-सतीश महाजन, दर्शन सुरक्षा खरबन्दा, चन्द्रप्रभा-कुलबीर मोहन, विजय-सुखदेव, गोपाल कृष्ण-कृष्ण अरोड़ा, मंगत राम- उषा मौंगा दम्पति जोडिय़ों ने धमाल का डांस किया। वहीं रमेश खुराना-बिमला खुराना के सालसा डांस ने भी सबका मन मोह लिया।  कार्यक्रम में अनेक सदस्यों ने लक्की ड्रा जीते। राज ग्रोवर, शशि कपिला, अवतार सिंह मक्कड़, सतीश-प्रमोद, बाल कृष्ण आनंद, राधा चोपड़ा, स्नेहलता, चम्पा, उषा जैन,  एम.पी. चुग, चन्द्र कान्ता,उषा शाही, श्री निवास शर्मा, संतोख कौर, नरेन्द्र सरोहा का उत्साह देखते ही बनता था।  मनमोहक, उत्साहवद्र्घक आल इन वन महोत्सव में अतिथिगणों में रमा अग्रवाल, सुदेश, अनिता अग्रवाल, रमिता, वीना, रति, सविता दीवान आदि भी थिरकने लगे। लोकप्रिय गायक अतुल चावला व उनकी टीम सदस्यों में आशीष, वंश, राघव, धर्म को चेयपर्सन व शाखाध्यक्ष ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सबको भोजन प्रसाद, मिष्ठïान्न, देकर रेखा-प्रभात गुजराल दम्पति ने वरिष्ठजनों का आशीर्वाद पाया।
Advertisement
रिपोर्ट : चन्द्रमोहन आर्य
होने वाला कार्यक्रम
शाखा की बैठक स्थगित रहेगी।
समय: सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 बजे तक।  स्थान: जेआर मीडिया संस्थान, पंजाब केसरी परिसर, वजीरपुर  दिल्ली। हैल्पलाइन नं. : 9910593661/ 9711140798
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×