Health Tips: फ्राइ मोमोज लवर हैं तो हो जाएं सावधान, नुकसान जानकर होश उड़ जाएंगे
फ्राइ मोमोज का स्वाद, सेहत के लिए खतरा
09:16 AM Apr 30, 2025 IST | Neha Singh
Advertisement
आज के समय में सभी लोग मोमो लवर हैं
शाम होते ही मोमो की दुकानों पर भीड़ लग जाती है
मोमो तिब्बत और नेपाल का व्यंजन है
मोमो कई तरह से बनाए जाते हैं, जिसमें स्टीम मोमोज, फ्राइड मोमोज, तंदूरी मोमोज आदि शामिल हैं।
हालांकि ज़्यादातर लोग स्टीम या फ्राइड मोमोज खाते हैं
वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि तले हुए मोमोज दूसरे मोमोज से ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं
दरअसल, तले हुए मोमोज में फैट की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है
इसके साथ ही, इस तरह के मोमोज खाने से आपको डायबिटीज़ का ख़तरा भी रहता है
मोमो मैदा से बने होते हैं और जब हम इन्हें तलते हैं, तो ये और भी ज़्यादा नुकसान पहुंचाते हैं
Advertisement