आयकर के पुन: आकलन मामले में सोनिया और राहुल की याचिका पर 17 मार्च तक टली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के आगामी 28 फरवरी के परिणाम का इन्तजार करेगा।
10:15 AM Jan 06, 2020 IST | Desk Team
सुप्रीम कोर्ट ने यंग इंडियन मामले में 2011-12 के आयकर का फिर से आकलन कराने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर 17 मार्च को अंतिम निपटारा करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के आगामी 28 फरवरी के परिणाम का इन्तजार करेगा।
Advertisement
न्यायाधिकरण ने यंग इंडियन को चैरिटेबल ट्रस्ट का दर्जा वापस करने के आयकर विभाग का आदेश बरकरार रखा है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले में देरी की बात की, लेकिन न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वह न्यायाधिकरण के फैसले का इंतजार करेंगे और मामले का अंतिम निपटारा 17 मार्च को करेंगे।
Advertisement