इस मशहूर एक्ट्रेस के अफेयर की खबर सुन मां ने चप्पलों से की थी पिटाई,फिर निकला था घर से...
बॉलीवुड में अफेयर की खबरे तो आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं। बॉलीवुड में तो कुछ ज्यादा ही जल्दी रिश्ते बनते हैं, और उतने ही जल्दी टूटते भी हैं।अमीषा निजी विवादों के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। परिवार के साथ उनके मनमुटाव की बात भी आए दिन मीडिया में खबरें बना करती थीं।
04:03 PM Jun 16, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड में अफेयर की खबरे तो आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं। बॉलीवुड में तो कुछ ज्यादा ही जल्दी रिश्ते बनते हैं, और उतने ही जल्दी टूटते भी हैं। वही फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अधिकांश एक्टर एक्ट्रेस अपनी ही मर्जी से शादी और अफेयर करते हैं। लेकिन यही चीज बॉलीवुड के इस हसीना पर भारी पड़ गयी थी। दरअसल जब एक्ट्रेस के घरवालों को उनकी अफेयर के बारे में पता चला तो उनकी माँ ने उनका जमकर क्लास लिया था,और फिर घर से भी निकाल दिया था। अब आप सोच ररहे होने की आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस। तो चलिए सस्पेंस को यही खत्म करते हैं बताते हैं कौन हैं वो कलाकार
Advertisement
दरअसल हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हैं अमीषा पटेल। एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर ज्यादा लंबा चौड़ा नहीं रहा है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में तो वो लीड रोल में नजर आती थीं, लेकिन बाद में वो फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में नजर आने लगीं. लेकिन अपने फिल्मी करियर के अलावा अमीषा निजी विवादों के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। परिवार के साथ उनके मनमुटाव की बात भी आए दिन मीडिया में खबरें बना करती थीं।
परिवार के साथ अच्छे नहीं थे रिश्ते
वही अमीषा का अपने माता-पिता के साथ कुछ अच्छे सम्बन्ध नहीं थे।अमीषा ने अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप चुकी हैं। उन्होंने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर कर दिया था। अमीषा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था की मेरे घरवालें चाहते थे कि मेरी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो। इतना ही नहीं एक बार उन्होंने मुझे सुबह 4 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो मां ने मेरी चप्पल से पिटाई कर दी थी। इसके बाद अक्सर वे मेरी पिटाई चप्पल से करने लगी थी. रोज-रोज की पिटाई से तंगाकर मैंने घर छोड़ दिया’
इन स्टार्स के साथ जुड़ चूका हैं अनुष्का का नाम
वही ये बात भी किसी से छुप्पी नहीं हियँ की अमीषा पटेल का नाम बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ जुड़ा हुआ था। अमीषा भले ही अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ में एक्टिव नहीं रहती लेकिन एक्ट्रेस अपने पर्सनल लाइफ में काफी एक्टिव रहती हैं। और उसी को लेकर सुर्ख़ियों में भी बनी रहती हैं। वही अमीषा अब तक सिंगल जरूर हैं लेकिन कई बड़े लोगों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। जिसमें विक्रम भट्ट, नेस वाडिया, कनव पुरी, रणबीर कपूर जैसे नमा शामिल हैं। इसके साथ ही अमीषा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। और उनके तस्वीरें भी जमकर वायरल होती रहती हैं।
Advertisement