For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand में भारी बारिश, बद्रीनाथ मार्ग पर हुआ भूस्खलन

08:27 AM Jul 10, 2025 IST | Himanshu Negi
uttarakhand में भारी बारिश  बद्रीनाथ मार्ग पर हुआ भूस्खलन
Uttarakhand Landslide

Uttarakhand: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बता दें कि दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच उत्तराखंड में भी भारी बारिश और बादल फटने की घटना सामने आ रही है। भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिला के बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन हो गया है। दरकतें पहाडों से मलबा सड़क में आ गया है और अब मलबा हटाने और सड़को को खोलने का कार्य किया जा रहा है।

रास्ते में फंसे लोग

भूस्खलन से सड़क पर मलबा आ गया है और सड़क बंद हो गई है। इसी बीच उत्तारखंड की यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि वह लगभग चार घंटो से फंसे हुए है क्योंकि भूस्खलने से सड़क बंद हो गई है। दरकते पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरा है। मार्ग साफ करने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है।

उत्तराखंड में भारी बारिश

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही राज्य में भारी बारिश के चलते शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना का फैसला लिया गया है। बता दें कि 12वीं कक्षा तक के स्कूल को आज से बंद कर दिया गया है।

नंदगांव में फटा था बादल

उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदप्रयाग घाट के करीब मुख गांव के पास बादल फटने की खबर सामने आई थी। बादल फटने से हताहत नहीं हुआ है लेकिन सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। बादल फटने के बाद SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य चलाया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read: Uttarakhand: चमोली जिला के पास मुख गांव में फटा बादल, SDRF की टीम रवाना

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×