Helly Shah Sarees: वेडिंग फंक्शन के लिए स्टाइल करें हेली शाह जैसी साड़ी, स्टाइल में लगेगा चार चांद
हेली शाह की तरह साड़ी पहनकर वेडिंग फंक्शन में बिखेरें जलवा
04:51 AM Apr 15, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
टीवी एक्ट्रेस हेली शाह का साड़ी कलेक्शन काफी यूनिक है। एक्ट्रेस के पास ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डर्न तक तरह की साड़ियां देखने को मिल जाती हैं
एक्ट्रेस साड़ी में काफी खूबसूरत भी लगती हैं। उनकी साड़ियां पार्टी पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट होती हैं
अगर आप भी वेडिंग फंक्शन के लिए साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो हेली शाह जैसी साड़ी पहनें और स्टाइल में चार चांद लगाएं
मरुन सैटिन सिल्क फ्लोरल साड़ी
ऑफ शॉल्डर ब्लाउज के साथ बॉल्ड ब्लैक सेक्विन साड़ी
ब्लश पिंक जॉर्जेट प्री-ड्रेप्ड साड़ी विद बेल्ट
क्लासी गोल्डन सेक्विन साड़ी
Advertisement