For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

High Salary Courses After 12th: इन कोर्स को करके कमा सकते हैं अच्छा पैसा!

05:21 PM Aug 03, 2025 IST | Amit Kumar
high salary courses after 12th  इन कोर्स को करके कमा सकते हैं अच्छा पैसा
High Salary Courses After 12th

High Salary Courses After 12th: छात्रों के मन में 12वीं पास करने के बाद एक सवाल जरूर होता है कि आगे क्या किया जाए। सही कोर्स का चुनाव आपके करियर की दिशा तय करता है। अगर आप ऐसी पढ़ाई करना चाहते हैं जिससे आपको अच्छी नौकरी, सम्मान और हाई सैलरी मिल सके, तो कुछ खास कोर्सेस आपके लिए बेहतरीन हो सकते हैं। यहां हम आपको 2025 में 12वीं के बाद सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले कोर्सेस के बारे में बता रहे हैं।

High Salary Courses After 12th: कोर्स लिस्ट

क्रमकोर्स नामस्ट्रीमअवधिसंभावित सैलरी (₹/साल)करियर क्षेत्र
1बीटेक (कंप्यूटर साइंस/AI)साइंस4 साल₹10–30 लाखगूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंफोसिस
2एमबीबीएस (MBBS)साइंस (PCB)5.5 साल₹8–15 लाखअस्पताल, सरकारी सेवाएं
3बीबीए + एमबीए (इंटीग्रेटेड)कॉमर्स/आर्ट्स5 साल₹10–25 लाखअमेजन, डेलॉइट, बैंकिंग सेक्टर
4बैचलर इन डिजाइन (B.Des)सभी स्ट्रीम4 साल₹6–12 लाखएडोबी, मिंत्रा, डिज़ाइन कंपनियां
5बीएससी नर्सिंगसाइंस (PCB)4 साल₹4–8 लाखएम्स, सरकारी अस्पताल
6चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)कॉमर्स4–5 साल₹8–20 लाखबिग 4, पीएसयू
7बीसीए + एमसीए (इंटीग्रेटेड)साइंस/कॉमर्स5 साल₹6–18 लाखआईटी स्टार्टअप, एमएनसी
8बीफार्मा (B.Pharm)साइंस4 साल₹5–10 लाखसिप्ला, सन फार्मा
9होटल मैनेजमेंटसभी स्ट्रीम3–4 साल₹5–10 लाखताज, ओबेरॉय, एयरलाइंस
10बैचलर इन मास कम्युनिकेशनआर्ट्स/कॉमर्स3 साल₹4–10 लाखन्यूज़ चैनल, ओटीटी प्लेटफॉर्म

High Salary Courses After 12th: कोर्स चुनते समय क्या ध्यान रखें?

12वीं के बाद कोर्स का चुनाव करते समय आपकी रुचि, स्ट्रीम और करियर गोल सबसे जरूरी होते हैं। किसी को सिर्फ सैलरी देखकर कोर्स नहीं चुनना चाहिए। आपके पास जो स्किल्स हैं और जो विषय आपको पसंद है, उसी दिशा में कोर्स करना आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा।

BOB LBO Recruitment 2025: इन पदों के लिए जल्द करें अप्लाई

Advertisement

BOB LBO Recruitment 2025: कुल पदों की जानकारी

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2500 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिनका वर्गवार विवरण इस प्रकार है:

  • सामान्य वर्ग (UR): 1043 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 367 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 178 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 667 पद
  • ईडब्ल्यूएस (EWS): 245 पद

BOB LBO Recruitment 2025: Educational Qualification and Experience

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
साथ ही, शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कम से कम 1 साल का ऑफिसर के तौर पर कार्य अनुभव अनिवार्य है।

BOB LBO Recruitment 2025: Age Limit

  • उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी।
  • आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC आदि) को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

BOB LBO Recruitment 2025: Apply Fee

अलग- अलग वर्गों के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है:

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 850 रुपए
  • SC, ST, महिलाएं, पीडब्ल्यूबीडी, पूर्व सैनिक: ₹175

BOB LBO Recruitment 2025: Selection Process

उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं:

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • स्थानीय भाषा की दक्षता परीक्षा (LPT)
  • साइकोमेट्रिक टेस्ट
  • ग्रुप डिस्कशन (GD)
  • पर्सनल इंटरव्यू

BOB LBO Recruitment 2025: Salary

चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती बेसिक सैलरी 48,480 प्रति माह मिलेगी। वेतनमान 48,480 से 85,920 रुपए प्रतिमाह तक होगा, इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×