यूपी में बीच सड़क नशे में धुत महिला अफसर का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश
एक महिला अधिकारी के कथित रूप से नशे में धुत होने और बहराइच पुलिस को परेशान करने के वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं संभाग स्तर की अधिकारी हूं, जिला स्तर की नहीं, मैं आयुक्त से बात करूंगी।’
11:55 AM May 02, 2022 IST | Ujjwal Jain
एक महिला अधिकारी के कथित रूप से नशे में धुत होने और बहराइच पुलिस को परेशान करने के वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं संभाग स्तर की अधिकारी हूं, जिला स्तर की नहीं, मैं आयुक्त से बात करूंगी।’
Advertisement
देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त हैं रचना केसरवानी
ये विचाराधीन अधिकारी देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी हैं, जो कथित तौर पर बहराइच पुलिस को धमकाने और शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से श्रम विभाग को भेजा गया है। यह कथित तौर पर बहराइच जिले के थाना जारवाल रोड इलाके का है, जिसमें एक महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिसकर्मियों से बहस करती दिखाई दे रही है।
महिला अधिकारी ने कमिश्नर से बात करने की दी धमकी
Advertisement
महिला कांस्टेबल अधिकारी को अपनी कार में बिठाने की कोशिश करती दिख रही है लेकिन वह बार-बार बाहर निकलने और ड्राइविंग सीट पर बैठने की कोशिश करती दिख रही है। अधिकारी कमिश्नर से बात करने की धमकी भी दे रही हैं।
जारवाल रोड थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह महिला अधिकारी 27 अप्रैल को अपनी गाड़ी से लखनऊ से गोंडा स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। उन्होंने कहा कि रास्ता भटकने के बाद महिला की कार बहराइच की ओर मुड़ी और बहराइच रोड पर डिवाइडर से जा टकराई।
#ViaSocialMedia
असिस्टेंट लेबर कमिश्नर महिला अधिकारी का शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने का वीडियो हुआ वायरल।#Bahraich #UttarPradesh@myogiadityanath @kpmaurya1 @AAPDelhi @anjileeistwal pic.twitter.com/bMI0d5rVQv— RanjeetSpeaks (@Ranjeet91775013) May 2, 2022
टक्कर की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
सिंह ने बताया कि टक्कर की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि नशे में धुत महिला खुद गाड़ी चलाने की कोशिश कर रही थी। वह खुद को संभाग स्तर की वरिष्ठ अधिकारी बताकर धमकी देकर खुद गाड़ी चलाने पर अड़ी रही। पूछने पर उसने अपना परिचय रचना केसरवानी, उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल बताया।
जिलाधिकारी को मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा
एसएचओ ने बताया कि महिला अधिकारी के पति को बुलाया गया और महिला पुलिस बल, पुलिस अधिकारियों और पति की मौजूदगी में उक्त महिला अधिकारी का चिकित्सकीय परीक्षण कर उसके पति के पास वापस भेज दिया गया।
चिकित्सा जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से विभागीय उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी को मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
Advertisement